J&K News: घाटी में CIK का बड़ा एक्शन, श्रीनगर और अनंतनाग सहित 7 जगहों पर चलाया तलाशी अभियान
काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने कश्मीर घाटी में श्रीनगर बारामुला अनंतनाग कुपवाड़ा हंदवाड़ा पुलवामा और शोपियां में शनिवार को तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई एक आतंकवादी अपराध मामले में कंपीटेंट कोर्ट से मिले सर्च वारंट के आधार पर की गई। दूसरी ओर डोडा-उधमपुर सीमा पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने शनिवार को कश्मीर घाटी में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। इनमें श्रीनगर, बारामुला, अनंतनाग,कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, पुलवामा और शोपियां शामिल है। यह तलाशी एक आतंकवादी अपराध मामले में कंपीटेंट कोर्ट से मिले सर्च वारंट के आधार पर की गई।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के डोडा-उधमपुर सीमा पर शुक्रवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक जवान घायल हो गया।
(न्यूज एजेंसी ANI के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।