Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu-Kashmir: आतंकी हमले में बाल-बाल बची पार्षद की जान, घर पर ताबड़तोड़ चलीं गोलियां; सर्च अभियान जारी

    By naveen sharmaEdited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 03:00 AM (IST)

    Jammu-Kashmir ग्रीष्मकालीन राजधानी के डाउन-टाउन में सोमवार को आतंकियों ने श्रीनगर नगर निगम के एक पार्षद पर हमला किया। बीते एक पखवाड़े के भीतर श्रीनगर में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पूर्व 18 सितंबर केा खनयार में एक आतंकी ने सुरक्षाबलों के वाहन पर पिस्तौल से गोलियां दागी थी। हमलावर आतंकी भाग गया बता दें माजिद श्रीनगर नगर निगम के पार्षद हैं।

    Hero Image
    Jammu-Kashmir: आतंकी हमले में बाल-बाल बची पार्षद की जान, घर पर ताबड़तोड़ चलीं गोलियां; सर्च अभियान जारी

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: ग्रीष्मकालीन राजधानी के डाउन-टाउन में सोमवार को आतंकियों ने श्रीनगर नगर निगम के एक पार्षद पर हमला किया। इसमें वह बाल-बाल बच गया। हमले के बाद आतंकी फरार हो गए। बीते एक पखवाड़े के भीतर श्रीनगर में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पूर्व 18 सितंबर केा खनयार में एक आतंकी ने सुरक्षाबलों के वाहन पर पिस्तौल से गोलियां दागी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माजिद श्रीनगर नगर निगम के पार्षद है

    रात करीब नौ बजे डाउन टाउन के कावडारा इलाके में गोली चलने की आवाज गूंजी। एक के बाद एक कर दो फायर हुए। दोनों फायर घर के बाहर खड़े माजिद अहमद पर हुए, लेकिन उन्होंने खुद को किसी तरह से बचा लिया और हमलावर आतंकी भाग गया। माजिद श्रीनगर नगर निगम के पार्षद हैं।

    यह भी पढ़ें- लद्दाख के उपराज्यपाल से मिले नेशनल कैडेट कोर के महानिदेशक, NCC के विस्‍तार पर हुई चर्चा; पढ़ें पूरा अपडेट

    आतंकी को पकड़ने के लिए चला अभियान

    गोली की आवाज से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। निकटवर्ती इलाके में गश्त कर रहे पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने उसी समय पूरे इलाके की घेराबंदी कर हमलावर आतंकी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। डाउन-टाउन के विभिन्न हिस्सों में भी नाकेबंदी कर दी गई।

    पुलिस ने अधिकारिक तौर पर इस हमले के बारे में कुछ भी कहने से इन्कार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर दावा किया कि आतंकी ने बुर्का पहन रखा था। गोली चलाने के बाद वह भाग गया। इस मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर ने विकास में नई ऊंचाई की हासिल: गृहमंत्री अमित शाह

    comedy show banner
    comedy show banner