Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमरनाथ यात्रा की तैयारियां 10 दिन में पूरी करें', उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अधिकारियों को दिया निर्देश

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 11:23 AM (IST)

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहलगाम के नुनवन आधार शिविर का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को 10 दिनों में सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की कार्ययोजना पर विचार किया गया और नियमित समीक्षा के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्माणाधीन आपदा प्रबंधन केंद्र और यात्री निवास की प्रगति की समीक्षा की।

    Hero Image
    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नुनवन आधार शिविर में अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के नुनवन आधार शिविर का दौरा कर वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को 10 दिनों में सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यात्रा के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त को चाक-चौबंद बनाने की कार्ययोजना पर संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श किया और उन्हें नियमित तौर पर हालात की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने के लिए कहा।

    गौरतलब रहे कि वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा इस वर्ष तीन जुलाई से शुरू हो रही है और रक्षाबंधन के दिन नौ अगस्त को संपन्न होगी। पहलगाम ही इस तीर्थयात्रा ही मुख्य आधार शिविर है। नुनवन में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए शिविर स्थापित किया जाता है और पवित्र गुफा की तरफ प्रस्थान करने से पहले उन्हें इसी शिविर में रिपोर्ट करना होता है। नुनवन से ही पांच किलोमीटर दूरी पर बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 25 पर्यटकों और एक स्थानीय घोड़े वाले की हत्या कर दी थी।

    उपराज्यपाल ने दौरे के दौरान नुनवन आधार शिविर के अलावा पहलगाम में निर्माणाधीन आपदा प्रबंधन केंद्र और यात्री निवास की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए आधार शिविर और यात्रा मार्ग पर पेयजल, स्वास्थ्य सेवा और स्वच्छ सुविधाओं का व्यापक प्रबंध रहना चाहिए। बिजली की नियमित आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाए।

    यात्रा मार्ग, पहलगाम व उसके साथ सटे इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम लोगों को सुरक्षा के नाम पर परेशानी नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा तंत्र की नियमित तौर पर समीक्षा करने व उसमें आवश्यकतानुसार सुधार करने पर जोर दिया। पहलगाम की तरफ आवागमन करने वाले सभी मार्गों पर सुचारु यातायात रखने के निर्देश दिए।

    इस मौके पर श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के सीईओ और उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मनदीप के भंडारी, मंडलायुक्त कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी, आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

    अमरनाथ यात्रा कश्मीर में पर्यटन को पुनर्जीवित करेगी

    उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से अमरनाथ यात्रा को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। साथ ही कहा कि यह तीर्थयात्रा कश्मीर की सदियों पुरानी बहुलवादी संस्कृति का प्रतीक है। कश्मीर की अर्थव्यवस्था में भी एक बड़ा योगदान देती है। तीन जुलाई से शुरू हो रही यात्रा कश्मीर में पर्यटन को पुनर्जीवित करने में मदद करेगी।