Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में आतंकी कमांडर जाकिर मूसा ढेर, स्‍कूल-कॉलेज किए गए बंद

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Fri, 24 May 2019 03:05 AM (IST)

    Zakir Musa. सुरक्षाबलों ने कश्मीर में बुरहान बानी का करीबी आतंकी कमांडर जाकिर मूसा को मार गिराया है।

    कश्मीर में आतंकी कमांडर जाकिर मूसा ढेर, स्‍कूल-कॉलेज किए गए बंद

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर में अल कायदा की पहचान बने अंसार-उल-गजवात-ए-हिंद का कमांडर जाकिर मूसा गुरुवार को डाडसर (त्राल) में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। उसकी मौत के बाद वादी में हिंसक प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। वहीं, संवेदनशील इलाकों में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस और अर्धसैनिकबलों की अतिरिक्त टुकडि़यों को तैनात करने के साथ निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वादी में 2013 से सक्रिय जाकिर मूसा त्राल के नूरपोरा का रहने वाला था। उसके पिता अब्दुल रशीद बट एक सरकारी विभाग में इंजीनियर हैं। चंडीगढ़ स्थित एक इंजीनिय¨रग कॉलेज में अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ आतंकी बनने वाले मूसा 15 लाख का इनामी है। वह जुलाई 2016 में मारे गए हिज्ब आतंकी बुरहान वानी का करीबी था और उसे भी आतंकी संगठन में आरिफ और आदिल नामक दो आतंकी कमांडरों ने भर्ती किया था। इन्होंने ही बुरहान को आतंकी बनाया था।

    पत्थरबाजों ने फिर की आतंकियों की मदद 

    राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जाकिर मूसा की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि शाम को डाडसर में मूसा और उसके साथियों के छिपे होने की सूचना पर सेना की 42 आरआर, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के एक संयुक्त कार्यदल ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने उनपर फायर कर दिया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान दौरान आतंकी समर्थक तत्वों ने आतंकियों के भगाने के लिए पत्थरबाजी शुरू कर दी है। लेकिन जवानों ने आतंकियों को भागने का कोई मौका नहीं दिया। आतंकियों की तरफ से गोलियों की बौछार बंद होने पर जवानों ने जब मुठभेड़स्थल की तलाशी ली तो उन्हें वहां गोलियां से छलनी जाकिर मूसा का शव मिला। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

    अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद 

    इस बीच, मूसा के मारे जाने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया। लोग नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए और जगह-जगह पुलिस और आतंकी समर्थक तत्वों के बीच हिंसक झड़पें शुरू हो गईं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने त्राल और उसके साथ सटे इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर अलर्ट जारी कर दिया है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप