'कोर्ट को अपना फैसला...', यासीन मलिक मामले पर CM उमर अब्दुल्ला का बयान
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यासीन मलिक के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे राजनीतिक रंग देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यासीन मलिक ने हथियार छोड़कर शांति का मार्ग चुना था और बातचीत के माध्यम से मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया था। उमर अब्दुल्ला ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता का सम्मान करने और कोर्ट को अपना फैसला सुनाने देने की बात कही।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यासीन मलिक के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोई जरूरत नहीं है। लोग कुछ भी सोचें, सच्चाई यह है कि यासीन मलिक ने एक समय पर हथियार छोड़ने और शांति का रास्ता अपनाने का फैसला किया था।
उन्होंने बातचीत के जरिए मुद्दे सुलझाने की कोशिश की और हमेशा बातचीत की प्रक्रिया का समर्थन किया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जोर देकर कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोर्ट को अपना फैसला सुनाने देना चाहिए। राजनीतिक दबाव के जरिए कोर्ट को प्रभावित करने की कोई भी कोशिश सही नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।