श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद होने पर CM उमर अब्दुल्ला भड़के, नितिन गडकरी से की बात; बोले- 24 घंटे में उठाए जाएंगे ठोस कदम
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा और उनसे फोन पर बात की। उन्होंने राजमार्ग की बहाली सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उमर अब्दुल्ला ने फल उत्पादकों की परेशानी पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए अगले 24 घंटों में कुछ ठोस कदम उठाए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा और शाम को उनसे फोन पर बात करने के बाद यकीन दिलाया कि इस समस्या के समाधान के लिए अगले चौबीस घंटों में कुछ ठोस कदम उठाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज दोपहर को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि अगर केंद्र सरकार इसकी बहाली को सुनिश्चित नहीं बना सकता तो वह इसे हमोर हवाले कर दे। इसके साथ ही उन्होेंने इस विषय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखने की भी जानकारी दी थी।
सोमवार की शाम को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से फोन पर बात कर, उन्हें श्रीनगर-जम्मू राष्टीय राजमार्ग के बंद होने से प्रदेश में व्याप्त संकट से अवगत कराया।
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इस बातचीत की जानकारी साझा करते हुए लिखा किअभी-अभी भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से एनएच 44 की स्थिति और इस महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग पर देश के बाकी हिस्सों से संपर्क की कमी के बारे में बात की।
फल उत्पादकों की हताशा समझी जा सकती है। वे पहले कुछ दिनों तक बहुत धैर्यवान रहे, लेकिन अपनी मेहनत को बर्बाद होते देख हताश हो रहे हैं। उनका धैर्य जवाब दे रहा है और यह पूरी तरह से समझ में आता है। पोस्ट में कहा गया है कि इस समस्या के समाधान के लिए अगले 24 घंटों के भीतर कुछ ठोस कदम उठाए जाएंगे, लेकिन प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में कुछ भी कहने से पहले मैं इसके होने का इंतजार करूंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।