Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishtwar Cloudburst: अब इंडियन आर्मी शुरू करेगी रेस्क्यू ऑपरेशन, स्टैंडबाय पर दो MI-17 और एक ALH

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:07 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही हुई है जिसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान के लिए भारतीय सेना और वायुसेना तैयार हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    इंडियन आर्मी ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

    पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। अब तक 60 लोगों को मौत हो चुकी है। बचाव अभियान चलाने के लिए भारतीय सेना ने कमर कस ली है।

    रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भारतीय वायुसेना तैयार है। इसके लिए जम्मू और उधमपुर में दो Mi-17 हेलीकॉप्टर और एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय पर है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

    अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को चिसोती के सुदूर पहाड़ी गांव में बादल फटने से आई भीषण बाढ़ में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

    उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने अब तक निकाले गए 30 शवों की पहचान कर ली है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की। इस दौरान उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें