Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसोहली-बनी-भद्रवाह राष्ट्रीय राजमार्ग को सदाबहार बनाएगी छत्तरगला सुरंग, नितिन गडकरी ने की समीक्षा बैठक

    Updated: Tue, 18 Jun 2024 10:22 AM (IST)

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को श्रीनगर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में केंद्रीय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद रहे। गडकरी ने भरोसा दिया कि एनएचएआइ जम्मू-कश्मीर में 4000 करोड़ रुपये की लागत वाली छत्तरगला सुरंग पर जल्द काम शुरू करेगा।

    Hero Image
    नितिन गडकरी ने की समीक्षा बैठक (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर में सड़क, सुरंग एवं पुल निर्माण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि छत्तरगला सुरंग को एनएचएआई द्वारा बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    165 किलोमीटर लंबी बसोहली-बनी-भद्रवाह राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजना पर छत्तरगला सुरंग का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) करेगा। सुरंग की अनुमानित निर्माण लागत चार हजार करोड़ रुपये है।

    इस सुरंग के निर्माण से न सिर्फ कठुआ जिला से डोडा होते हुए श्रीनगर के लिए एक नया सदाबहार मार्ग उपलब्ध होगा बल्कि इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन को भी एक नई उड़ान मिलेगी।

    नया सड़क संपर्क होगा बहाल

    बसोहली-बनी-भद्रवाह राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने से पठानकोट (पंजाब) और डलहौजी-चंबा (हिमाचल प्रदेश) के साथ भी जम्मू-कश्मीर के इस पूरे क्षेत्र का कश्मीर घाटी तक एक नया सड़क संपर्क बहाल होगा।

    मौजूदा समय में कश्मीर जाने के लिए जम्मू-श्रीनगर हाईवे व पुंछ से घाटी को जोड़ने वाला मुगल रोड है। बसोहली-बनी-भद्रवाह हाईवे पूरा होने से कश्मीर जाने के लिए यह तीसरा विकल्प मिलेगा।

    चार हजार करोड़ की लागत से बनेगा छत्तरगला सुरंग

    छत्तरगला सुरंग के दाएं तरफ कठुआ का सरथल इलाका है और इसके पूर्व में कैलाश कुंड है, जो डोडा जिला के भद्रवाह में एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। छत्तरगला सुरंग साढ़े छह किलोमीटर लंबी होगी और इससे करीब 20 किलोमीटर की दूरी घटेगी।

    बसोहली-बनी-भद्रवाह राष्ट्रीय राजमार्ग का अधिकतर हिस्सा बन चुका है। छत्तरगला के पास सर्दियों में बर्फबारी होने से मार्ग बंद हो जाता है। इसी को देखते हुए यहां सुरंग बनाई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Weather: हल्की बारिश ने दिलाई राहत, प्रचंड गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी; जानें मौसम के सभी अपडेट्स

    बैठक में ये लोग रहे मौजूद

    बैठक में पीएमओ में मंत्री डा. जितेंद्र सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में बालटाल से श्री अमरनाथ गुफा और चंदनबाड़ी से श्री अमरनाथ गुफा मार्ग के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण परियोजना की प्रगति का भी जायजा लिया गया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बेहतर समन्वय से होगा आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, सीडीएस ने दुश्मन के हर षड्यंत्र को विफल करने के दिए निर्देश