J&K News: हाई प्रोफाइल रुबैया सईद किडनैपिंग मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, शफात अहमद शुंगलू को किया गिरफ्तार
सीबीआई ने 1989 के हाई प्रोफाइल रुबैया सईद अपहरण मामले में कार्रवाई करते हुए शफात अहमद शुंगलू को गिरफ्तार किया है। शफात अहमद शुंगलू श्रीनगर के हवल इलाके का रहने वाला है। उसे निशात पुलिस स्टेशन से सीबीआई ने अपनी हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।

हाई प्रोफाइल रुबैया सईद किडनैपिंग मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। सीबीआई ने सोमवार को 1989 के हाई प्रोफाइल रुबैया सईद किडनैपिंग केस के सिलसिले में शफात अहमद शुंगलू को गिरफ्तार किया है। वह श्रीनगर क हवल इलाके का रहने वाला है। सीबीआई ने उसे निशात पुलिस स्टेशन से अपनी कस्टडी में लिया है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।