जम्मू कश्मीर के बडगाम में पटरी से उतरी डीएमटी ट्रेन, कई ट्रेनें हुईं लेट
Train Accident बडगाम रेलवे स्टेशन के पास एक डिवीजनल मैटेरियल ट्रेन (डीएमटी) पटरी से उतर गई। सामग्री ले जाने वाली ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जागरण संवाददाता, बडगाम। सोमवार शाम बडगाम रेलवे स्टेशन के पास एक डिवीजनल मैटेरियल ट्रेन (डीएमटी) पटरी से उतर गई।
अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सामग्री ले जाने वाली डिवीजनल मैटेरियल ट्रेन स्टेशन के पास पटरी से उतर गई, जिसके कारण कुछ निर्धारित ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।