Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर पहुंचाए गए तीन कश्मीरियों के पार्थिव शरीर, कुल्लू भूस्खलन में हुई मौत

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 01:14 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूस्खलन में मारे गए तीन कश्मीरी मजदूरों के शव पूरे सम्मान के साथ श्रीनगर लाए गए। जम्मू और कश्मीर छात्र संघ के हस्तक्षेप के बाद शवों को हवाई मार्ग से लाया गया। हिमाचल प्रदेश सरकार ने परिवहन का खर्च वहन किया जबकि जम्मू-कश्मीर सरकार ने एम्बुलेंस प्रदान की। छात्र संघ ने दोनों सरकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।

    Hero Image
    हिमाचल से श्रीनगर पहुंचाए गए कुल्लू भूस्खलन में मारे गए तीन कश्मीरियों के पार्थिव शरीर।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए भूस्खलन में जान गंवाने वाले तीन कश्मीरी कामगारों के पार्थिव शरीर पूरे सम्मान और गरिमा के साथ शनिवार को कश्मीर वापस भेज दिए गए और श्रीनगर पहुंच गए।

    यहां जारी एक बयान में, जम्मू और कश्मीर छात्र संघ जेकेएसए ने कहा कि सात मृतक कामगारों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं और शुरुआत में उन्हें मालवाहक वाहनों में ले जाया जा रहा था।

    संघ ने तुरंत मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के समक्ष यह मामला उठाया, जिन्होंने बिना देर किए हस्तक्षेप किया। सड़क परिवहन रोक दिया गया और सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित करने के लिए शवों को हवाई मार्ग से भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव के अनुसार, बरामद पार्थिव शरीर चंडीगढ़ हवाई अड्डे से श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। उन्हें अंतिम संस्कार के लिए उनके संबंधित गृहनगर ले जाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने परिवहन और हवाई मार्ग से शवों को ले जाने का पूरा खर्च वहन किया जबकि जम्मू-कश्मीर सरकार ने पार्थिव शरीर को उनके घरों तक ले जाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराई।

    जेकेएसए ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू और मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के प्रति उनके त्वरित हस्तक्षेप और मानवीय दृष्टिकोण के लिए आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन ने एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान करने में जम्मू-कश्मीर सरकार के सहयोग की भी सराहना की।

    comedy show banner
    comedy show banner