Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: डल झील में पलटी नाव, पर्यटकों के पानी में गिरते ही मची चीख पुकार; 12 को डूबने से बचाया

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 11:15 PM (IST)

    श्रीनगर में बढ़ते तापमान के बीच बारिश ने राहत दी। डल झील में नावें पलटने से 12 पर्यटक फंस गए जिन्हें राज्य आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) ने बचाया। वादी में सूखे जैसी स्थिति थी लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई।

    Hero Image
    J&K News: पर्यटकों के पानी में गिरते ही मची चीख पुकार।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। बढ़ते तापमान से लगातार तप रहे कश्मीर पर सोमवार को अंतत: इंद्रदेव कृपालु हो गए। झमाझम बारिश से जहां लोगों ने राहत ली, वहीं डल झील में कई नावें पलट गईं, लेकिन समय रहते राज्य आपदा मोचन दल एसडीआरएफ की क्यूआरटी से बचाव कार्य कर 12 पर्यटकों को बचा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि वादी में लगातार तापमान बढ़ रहा है और सूखे की स्थिति पैदा हो गई है। लोग राहत के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे। आज दोपहर बाद वादी में मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश हुई। कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई।

    संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आज शाम को नेहरु पार्क के पास झील में तेज बारिश और तूफान के कारण कई नौकाएं फंस गई, इनमें से कुछ में पर्यटक भी सवार थे। दो नावें पलट गईं और उनमें सवार पर्यटक भी पानी में गिर गए, लेकिन एसडीआरएफ के क्यूआरटी दस्ते ने तुरंत बचाव कार्य किया और सभी 12 पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया।

    comedy show banner
    comedy show banner