Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जहां मैं हूं, वहां धमाके हो रहे हैं', CM उमर अब्दुल्ला ने लोगों से की अपील; बोले- सड़कों पर न निकलें

    Updated: Fri, 09 May 2025 09:04 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार शाम को धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। जम्मू और सांबा में ब्लैक आउट हो गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों से घरों में रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जम्मू के आसपास धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। स्थिति को देखते हुए लोगों को सड़कों पर न निकलने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    उमर अब्दुल्ला ने लोगों से की घरो में रहने की अपील (फाइल फोटो)

    पीटीआई, श्रीनगर। Blast in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को शाम होते ही एक बार फिर धमाकों की आवाज सुनाई देने लगी। जम्मू में कई जगहों पर धमाका होना शुरू हो गया है। पूरे जम्मू और सांबा में ब्लैक आउट हो गया है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने एक्स पर कहा कि जहां मैं हूं, वहां से रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें आ रही हैं, शायद भारी तोपों की आवाजें सुनी जा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि जम्मू और उसके आसपास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या अगले कुछ घंटों के लिए किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप आराम से रह सकें। अफवाहों पर ध्यान न दें, निराधार या अपुष्ट कहानियां न फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे।