'जहां मैं हूं, वहां धमाके हो रहे हैं', CM उमर अब्दुल्ला ने लोगों से की अपील; बोले- सड़कों पर न निकलें
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार शाम को धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। जम्मू और सांबा में ब्लैक आउट हो गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों से घरों में रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जम्मू के आसपास धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। स्थिति को देखते हुए लोगों को सड़कों पर न निकलने की सलाह दी गई है।

पीटीआई, श्रीनगर। Blast in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को शाम होते ही एक बार फिर धमाकों की आवाज सुनाई देने लगी। जम्मू में कई जगहों पर धमाका होना शुरू हो गया है। पूरे जम्मू और सांबा में ब्लैक आउट हो गया है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने एक्स पर कहा कि जहां मैं हूं, वहां से रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें आ रही हैं, शायद भारी तोपों की आवाजें सुनी जा सकती हैं।
Intermittent sounds of blasts, probably heavy artillery, can now be heard from where I am.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 9, 2025
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि जम्मू और उसके आसपास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या अगले कुछ घंटों के लिए किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप आराम से रह सकें। अफवाहों पर ध्यान न दें, निराधार या अपुष्ट कहानियां न फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।