Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP ने श्रीनगर-पहलगाम में निकाली ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारे से गूंजा लाल चौक

    Updated: Thu, 15 May 2025 05:21 PM (IST)

    श्रीनगर के लाल चौक में भाजपा ने तिरंगा रैली का आयोजन किया जिसमें कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। डॉ. दरख्शां अंद्राबी और अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा ने श्रीनगर-पहलगाम में निकाली ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। भारत माता की जय, हम हिंदुस्तानी हैं, हिंदुस्तान हमारा है, वंदे मातरम। सेना हमारी शान है। पाकिस्तान मुर्दाबाद। इन्हीं नारों से वीरवार को शहर श्रीनगर का दिल कहलाए जाने वाला लाल चौक गूंज उठा। दरअसल भारतीय जंता पार्टी जम्मू-कश्मीर इकाई ने ऑपरेशन सिंदूर की जीत की खुशी में श्रीनगर में एक तिरंगा रैली का आयोजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रैली का नेतृत्व पार्टी की वरिष्ठ नेता व वक्फ बोर्ड की चैयरपर्सन डॉ. दरख्शां अंद्राबी व वरिष्ठ नेता अल्ताफ ठाकुर कर रहे थे। उन्होंने पोलोव्यू स्थित शेर-ए-कश्मीर पार्क से लाल चौक के ऐतिहासिक घंटा घर तक तिरंगा रैली निकाली। रैली में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों की एक बड़ी संख्या शामिल हुई। दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि हम यह रैली अपने सुरक्षाबलों की पीठ थपथपाने तथा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की खुशी में आयोजित कर रहे हैं।

    दुश्मन को दिया मुंहतोड़ जवाब

    दरख्शां ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और आतंकवाद फैलाने वाला देश कभी हमारे देश का दोस्त नहीं हो सकता। दरख्शां ने कहा कि पाकिस्तान खुद को कश्मीरियों का हमदर्द कहलाता है लेकिन वह कश्मीर में शांति और तरक्की से परेशान हो गया था और यहां अशांति फैलाने के लिए बैसरन घटना को अंजाम दिया। लेकिन हमारी सैना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया।

    दरख्शां ने कहा कि पाकिसतान के साथ कश्मीरियों का कोई लेना देना नही है। कश्मीरी हिंदूस्तानी थे, हिंदुस्तानी हैं और हिंदुस्तानी रहेंगे। उधर पहलगाम में भी पार्टी ने सोफी यूसुफ के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर की विजय पर तिरंगा रैली निकाली, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों समेत स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया।