Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उमर अब्दुल्ला खतरनाक राजनीति कर रहे हैं...', बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पर क्यों लगाया ये आरोप?

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 04:53 PM (IST)

    भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने उमर अब्दुल्ला पर विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने 13 जुलाई को शहीद दिवस घोषित करने का विरोध किया और कहा कि यह दिन सांप्रदायिक नफरत का प्रतीक है। ठाकुर ने उमर अब्दुल्ला पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा विकास और सद्भाव के माहौल को बनाए रखेगी।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने सोमवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर तीखा हमला बोला और उन पर 13 जुलाई की याद में विभाजनकारी और खतरनाक राजनीति को पुनर्जीवित करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर ने एक बयान में कहा कि उमर अब्दुल्ला राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के लिए बेशर्मी से कब्रों की राजनीति कर रहे हैं। 1931 की घटनाओं का महिमामंडन करके, वह निर्दोष कश्मीरी पंडितों के खून से सने दिन को लीपापोती कर रहे हैं। यह कोई श्रद्धांजलि नहीं है, यह एक सोची-समझी उकसावे की कोशिश है।

    13 जुलाई को शहीद दिवस घोषित करने का विरोध करती है बीजेपी

    उन्होंने कहा कि भाजपा 13 जुलाई को शहीद दिवस घोषित करने का पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि यह शहादत का दिन नहीं था, बल्कि वह दिन था जब कश्मीर में सांप्रदायिक नफरत के बीज बोए गए थे। इसने अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वाले एक हिंसक, बहिष्कारवादी आख्यान की शुरुआत की।

    ठाकुर ने पंडितों के खिलाफ क्रूरता की ऐतिहासिक घटनाओं का हवाला दिया। इसी दिन जैना कदल में चार कश्मीरी पंडितों का बलात्कार किया गया, उनकी हत्या कर दी गई और उन्हें झेलम में फेंक दिया गया। बारामूला में, सात और पंडितों की हत्या कर दी गई। विद्रोह का नेतृत्व करने वाले अब्दुल कादिर न्याय के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने एक सांप्रदायिक अभियान चलाया जिसने हाशिए पर धकेल दिया।

    भाजपा ने सीएम उमर पर लगाए ये आरोप

    भाजपा नेता ने उमर अब्दुल्ला पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। ठाकुर ने कहा, "एक तरफ, वह शांति का प्रचार करने के लिए पर्यटकों के लिए लाल कालीन बिछाते हैं। दूसरी तरफ, वह अलगाववादियों के तुष्टिकरण और सांप्रदायिक महिमामंडन में लिप्त हैं। आप दोनों तरह से नहीं चल सकते।"

    उन्होंने कहा, यह अतीत का सम्मान करने की बात नहीं है। यह अशांति भड़काने की बात है। उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस लंबे समय से बुझी हुई आग को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। वे उस शांति और स्थिरता को नष्ट करना चाहते हैं जिसे जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अपनाया है। ठाकुर ने जोर देकर कहा कि भाजपा किसी को भी विकास और सद्भाव के मौजूदा माहौल को बिगाड़ने की इजाजत नहीं देगी।

    ये भी पढ़ें- कल नहीं तो आज सही...13 जुलाई को मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उमर अब्दुल्ला, पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का-मुक्की