Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाजपा एमएलए सुनील शर्मा का बड़ा बयान, बोले- 'कांग्रेस NC की कठपुतली, अब्दुल्ला के किचन में लिए जाते हैं इसके फैसले'

    By Rahul SharmaEdited By: Rahul Sharma
    Updated: Fri, 24 Oct 2025 01:08 PM (IST)

    भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने कांग्रेस को नेशनल कॉन्फ्रेंस की कठपुतली बताते हुए उस पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के फैसले अब्दुल्ला परिवार के किचन में लिए जाते हैं, जिससे पार्टी की निर्णय लेने की स्वतंत्रता पर सवाल उठता है। 

    Hero Image

    भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपनी विचारधारा खो चुकी है और एनसी के निर्देशों का पालन करती है।

    डिजिटल डेस्क, जागरण, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)की 'कठपुतली' है और इसके फैसले 'अब्दुल्ला के किचन' में लिए जाते हैं। 

    यह आरोप शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस को सपोर्ट करने के कांग्रेस के फैसले के बाद आया है। 

    कांग्रेस वहीं करती है जो वे तय करते हैं

    भाजपा विधायक और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने यहां रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा, 'कांग्रेस वही करती है जो वे (अब्दुल्ला) तय करते हैं। यहां इसके पदाधिकारी वही करेंगे जो अब्दुल्ला के किचन में तय होगा, जिसके लिए दिल्ली से मंजूरी मिलेगी।' नेता विपक्ष सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कोई स्वतंत्र पार्टी नहीं है और नेशनल कॉन्फ्रेंस को उसका सपोर्ट मजबूरी था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडीपी अध्यक्ष महबूबा पर भी भरसे

    पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जिस तरह से पीडीपी और नेकां ने यह चुनाव मिलकर लड़ने का ऐलान किया है, उससे यह साफ है कि 'ये दोनों परिवार किसी आम आदमी को पॉलिटिक्स और पावर में नहीं आने देंगे।' 

    उन्होंने कहा, 'जम्मू और कश्मीर में दो परिवार चाहते हैं कि सिर्फ़ उनकी पॉलिटिक्स चलती रहे, खासकर कश्मीर में। वे नहीं चाहेंगे कि उनके परिवार के बाहर कोई पावर में आए।'

    खतरा पाकर इकट्ठा हो जाते हैं दोनों परिवार

    नेता विपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि जब भी इन परिवारों को लगता है कि वे खतरे में हैं, तो वे एक साथ आ जाते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'वे बहुत चालाक लोग हैं और कल उन्होंने यही चालाकी दिखाई।' यह पूछे जाने पर कि क्या राज्यसभा वोटिंग में किसी के न होने से भाजपा को फायदा होगा, शर्मा ने कहा, 'आप तय करें, आप एनालाइज़ करें कि किसे फायदा होगा।' उन्होंने आगे कहा, 'हम अपना मकसद हासिल करेंगे।' 

    आपको बता दें कि कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि पार्टी ने नेकां को सपोर्ट करने का फ़ैसला किया है और 'सबसे बड़ी चुनौतियों के इस समय में सभी मतभेदों को पीछे रखेगी।' कांग्रेस ने एक बयान में कहा है कि भाजपा के अत्याचार और गुलामी के एजेंडे के खिलाफ एकजुट होने के लिए पार्टी ने नेकां की तरफ रहने का फैसला किया है।