Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baramulla Accident: जम्मू-कश्मीर के उरी में खाई में गिरी पुलिस की जिप्सी, हादसे में आठ जवान घायल

    Updated: Fri, 30 May 2025 02:38 PM (IST)

    Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी (Uri Accident News) इलाके में एक सड़क दुर्घटना हुई। सुरक्षाकर्मियों का एक वाहन फिसलकर खाई में गिर गया जिससे आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को उरी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के उरी में खाई में गिरी पुलिस की जिप्सी (सोशल मीडिया फोटो)

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक सड़क हादसा हो गया है। जिले के उरी इलाके में सुरक्षाकर्मियों का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को उरी के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे हुआ हादसा

    शुक्रवार को सभी पुलिसकर्मी जिप्सी से उरी के उदोसा पुलिस चौकी की पास तैनाती के लिए जा रही थी। इस बीच ट्विन ब्रिज के पास यह सड़क से फिसलकर पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन में सवार आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए उप जिला अस्पताल (एसडीएच) उरी ले जाया गया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच जारी है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।