Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद इंजीनियर रशीद बजट सेशन में ले सकेंगे हिस्सा, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी अनुमति

    दिल्ली हाईकोर्ट ने इंजीनियर रशीद को संसद के बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति दे दी है। जम्मू-कश्मीर की बारामूला संसदीय सीट से सांसद रशीद 2017 से आतंकी फंडिंग मामले में यूएपीए के तहत मुकदमे का सामना कर रहे हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव में इंजीनियर रशीद ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को बारामूला सीट से शिकस्त दी थी।

    By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 26 Mar 2025 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    इंजीनियर रशीद को संसद में भाग लेने की मिली अनुमति (जागरण फाइल फोटो)

    पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट से सांसद अब्दुल रशीद शेख उर्फ इंजीनियर रशीद (Engineer Rashid) को दिल्ली हाईकोर्ट ने संसद के बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति दे दी है। 

    जस्टिस चंद्र धारी सिंह और अनूप जयराम भंभानी की पीठ ने कहा कि पुलिस रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद को 26 मार्च से 4 अप्रैल के बीच सभी दिनों में संसद तक ले जाएगी और वापस जेल ले आएगी।

    पीठ ने कहा कि जेल से बाहर रहने के दौरान रशीद को सेलफोन या लैंडलाइन का इस्तेमाल करने या मीडिया से बातचीत करने का अधिकार नहीं होगा।

    मंगलवार को कोर्ट में हुई थी सुनवाई

    दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को बारामूला सांसद इंजीनियर रशीद (Engineer Rashid News) की याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया था। इस सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन और मशहूर अधिवक्ता ओबेरॉय बतौर अब्दुल रशीद शेख उर्फ इंजीनियर रशीद के तौर पर प्रस्तुत हुए। उन्होंने कहा कि मैं संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति मांग रहा हूं। इससे पहले मुझे (इंजीनियर रशीद) एकल न्यायाधीश पीठ द्वारा हिरासत पैरोल दी गई थी। कहा गया,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका में संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन एएनआई ने इसका विरोध किया। उनका कहना है कि याचिकाकर्ता के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। 

     न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह और अनूप जयराम भंभानी की खंडपीठ ने इंजीनियर राशिद और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वकील की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था।

    यह भी पढ़ें- इंजीनियर रशीद को संसद सत्र में शामिल होने के लिए क्यों न दी जाए पैरोल? दिल्ली हाई कोर्ट ने NIA को दिया नोटिस

    किस मामले में सलाखों के पीछे हैं रशीद?

    इंजीनियर रशीद साल 2019 से टेरर फंडिग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल (Engineer Rashid in Tihar Jail) में सजा काट रहे हैं। उन पर गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के हत केस दर्ज हैं। साल 2017 के एक आंतकी फंडिग मामले में उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रशीद पिछले 6 सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

    रशीद का नाम उस समय सामने आया जब कश्मीरी बिजनेसमैन जहूर वटाली को आतंकी फंडिग मामले में एनआईए ने गिरफ्तार किया था।

    एनआईए ने इस मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक, लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन सहित कई लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। मलिक को आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद 2022 में एक ट्रायल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

    बारामूला सीट से बने सांसद

    पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय इंजीनियर रशीद ने कश्मीर की बारामूला सीट से जेल में ही रहकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस दौरान उनके बेटे और समर्थकों ने बारामूला लोकसभा क्षेत्र में रशीद के लिए प्रचार किया था। रशीद ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को 2.05 लाख वोटों के अंतर से हराया था।

    यह भी पढ़ें- तिहाड़ में किस गुनाह की सजा काट रहा इंजीनियर रशीद? लोकसभा चुनाव में बारामूला सीट से उमर अब्दुल्ला को दी थी शिकस्त