उत्तरी कश्मीर में बम धमाके और हत्याओं की फिराक में थे आतंकी, षड्यंत्र विफल
बांदीपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ ने लश्कर के एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्चार किया है। पुलिस को इसके कब्जे में चीनी ग्रेनेड मिला है। माना जा रहा है कि ये शख ...और पढ़ें

बांदीपोरा, जागरण संवाददाता/एएनआई। उत्तरी कश्मीर में आतंकी बड़े स्तर पर बम धमाके और आम लोगों की हत्याएं करने की फिराक में थे। इस खूनी षड्यंत्र के लिए गुलाम जम्मू-कश्मीर से हथियारों का भारी जखीरा भी आतंकियों ने जमा कर लिया था। इसे कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक जगह छिपाया था। इन हथियारों को आतंकियों के हाथ लगने से पहले ही सुरक्षाबलों ने वीरवार को जब्त कर लिया। आतंकियों के मंसूबे कितने खौफनाक थे इसका अंदाजा जखीरे में मिले रूस निर्मित 10 यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर) ग्रेनेड और 762 चीनी कारतूसों से लगाया जा सकता है।
पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि गुलाम जम्मू-कश्मीर में बैठे आतंकी सरगनाओं ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आइएसआइ) के साथ मिलकर कश्मीर में बड़े पैमाने पर बम धमाकों और आम लोगों पर हमलों के लिए विस्फोटकों का जखीरा भेजा है। यह जखीरा उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले में एलओसी के साथ सटे हफरूदा के जंगल में पहुंचाया गया है। वहां से इन हथियारों को कश्मीर के भीतरी इलाकों में पहुंचाया जाना है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना के जवानों के साथ मिलकर हफरूदा में तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों और हल्के हिमपात के बावजूद हफरूदा में तलाशी अभियान जारी रखा। जवानों ने आतंकी ठिकाने की तलाशी ली और उसमें विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया।
ये हथियार मिले आतंकी ठिकाने से
आतंकी ठिकाने से बरामद जखीरे में 762 कारतूस, पांच आरपीजी (राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड), आरपीजी के नौ बूस्टर और 10 यूबीजीएल ग्रेनेड शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि बरामद कारतूस 7.62 एमएम कैलीबर के हैं और यह चीन निर्मित हैं जबकि यूबीजीएल ग्रेनेड रूस निर्मित हैं। यह सारा सामान प्लास्टिक के लिफाफों में बंद कर रखा गया था ताकि यह बर्फ या पानी से खराब न हों।
बांडीपोरा में लश्कर का ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार
सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर में ही लश्कर-ए-तैयबा का एक ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार किया है। गुरुवार की तड़के बांडीपोरा जिले में कनाल रोड आलूसा में पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर नाका लगाया। पार्टी ने वहां से गुजर रहे आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर जमशेद को गिरफ्तार कर लिया। उससे एक चीनी ग्रेनेड और एसाल्ट राइफल के 12 कारतूस मिले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।