Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India attacks Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब बाढ़ में डूबेगा पाकिस्तान! चिनाब नदी पर बगलिहार डैम के गेट खोले गए

    Updated: Thu, 08 May 2025 12:47 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के रामबन जिले में चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम के दो गेट भारी बारिश के कारण खोले गए हैं। जल स्तर बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया ताकि पानी का स्तर नियंत्रित रहे और जलविद्युत उत्पादन सुचारू रूप से हो सके। इस कदम से पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जम्मू कश्मीर में बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद बगलिहार डैम के गेट खोल दिए गए हैं। फोटो सोर्स- एएनआई

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। एलओसी पर नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहे पाकिस्तान को बिना गोले दागे सबक सिखाने के लिए भारत ने एक बार फिर चिनाब का सहारा लिया है। बगलियार और सलाल बांध के जलप्रवाह द्वारा गुरुवार को खोल दिए गए, जिससे पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस बीच चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध की लेटेस्ट फोटो सामने आई है। बांध के 3 गेट खुले दिखाई दे रहे हैं।

    उसके सीमावर्ती इलाकों में उसकी सैन्य गतिविधियां भी इससे प्रभावित हुई हैं। बीते पांच दिनों में यह दूसरा अवसर है, जब भारत ने उस पर वाटर स्ट्राइक की है। इससे पूर्व रविवार को भारत सरकार ने चिनाब का जल प्रवाह रोक दिया था, जिससे पाकिस्तान में सूखे की स्थिति पैदा होने के साथ ही उसकी विभिन्न जलविद्युत परियोजनाएं बंद हो गई थी।

    ऑपरेशन सिंदूर से हताश पाकिस्तान

    अलबत्ता, अगले दिन सोमवार को भारत ने पानी छोड़ दिया था। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर से हताश हुए पाकिस्तान ने मंगलवार की रात से भारत के सीमांत इलाकों में गोलाबारी शुरू कर रखी है। इसमें एक सैन्यकर्मी के वीरगति को प्राप्त होने के अलावा 14 नागरिक की जान चली गई है।

    लगभग 100 के करीब नागरिक जख्मी हुए हैं। संबधित सूत्रों ने बताया कि बीती रात डोडा-किश्तवाड़, रियासी में खूब बारिश हुई है। इसे देखते हुए बगलियार और सलाल बांध में जलप्रवाह को रोकने और उसे बहाल रखने के लिए बनाए गए दो अतिरिक्त गेट खोल दिए गए हैं। इससे रियासी के नीचे अखनूर में जलस्तर बढ़ते हुए 20 फुट से ऊपर चला गया है।

    इससे अखनूर के नीचे पाकिस्तान के इलाकों में भी बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संबधित सूत्रों ने बताया कि गढ़खाल और परगवाल सेक्टर के पार कुछ पाकिस्तानी मोर्चे जोकि चिनाब के जल बिखराव क्षेत्र में हैं, पानी भर गया है।

    भारत जब चाहे सूखे और बाढ़ की स्थित कर सकता है पैदा

    सूत्रों की मानें तो सिंधु जल समझौते के तहत चिनाब का जलप्रवाह रोकने या चिनाब पर बने बांधों से अचानक पानी छोड़ने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया जाता था। अब यह संधि स्थगित कर दी गई है ,इसलिए अब उसे सूचित नहीं किया जा रहा है और भारत जब चाहे पाकिस्तान में सूखे और बाढ़ की स्थिति पैदा कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले की जांच में नया मोड़, अब पड़ताल के लिए NIA ने अपनाया ये तरीका