Awantipora Encounter: त्राल में तीन आतंकी ढेर, तलाशी अभियान शुरू; दहशतगर्दों की हुई पहचान, हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। त्राल के नादेर इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक ने मुठभेड़ की पुष्टि की है और कहा कि यह आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

एएनआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में गुरुवार को सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। त्राल के नादेर इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादी को मार गिराया है। कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
शव मुठभेड़ स्थल पर पड़े हुए हैं। नादेर में मारे गए आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है, जिनके पास से तीन एके सीरीज राइफलें, बारह मैगजीन, तीन ग्रेनेड और कई अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है।
तीन आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
आईजीपी विधि कुमार बिरदी ने कहा कि सुरक्षाबलों को त्राल में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में विशेष जानकारी मिली थी। इसके अनुसार, घेराबंदी की गई और इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
उन्होंने कहा कि आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने लिए बड़ा कदम है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर कड़ा प्रहार किया है। घटना स्थल पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है।
इससे पूर्व मंगलवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियेां को मार गिराया था। आइजीपी कश्मीर वीके बिरदी ने त्राल में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों स्थानीय हैं।
इन तीनों केा जिंदा पकड़ने का प्रयास किया गया, तीनों को सरेंडर करने का अवसर दिया गया था,लेकिन उन्होंने सरेंडर करने के बजाय हमारे जवानों पर गोली चलाई। इसके बाद हमें भी गोली चलानी पड़ी।
यह भी पढ़ें- Train to Kashmir: वादियों में दौड़ी ट्रेन, कटड़ा से 800 जवानों को लेकर पहुंची श्रीनगर; इतने घंटे में पूरा किया सफर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।