अवाम की आवाज: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अहम भूमिका निभाएं आम लोग
भेदभाव से मुक्त समाज बनाने के लिए आर्थिक क्षेत्र में सकारात्मक पहल अनिवार्य है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हर कदम समाज और राष्ट्र के लिए फायदेमंद हो। हमें मिलकर देश की विविधता और एकता दोनों को अक्षुण्य रखना है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आम लोगों से अपील की है कि वह कोरोना संक्रमण को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का ठीक से पालन करें। हम हम सबके लिए जरूरी है। बचाव से ही इस महामारी से निपटा जा सकता है। इस साल के पहले अवाम की आवाज कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने समाज के विभिन्न वर्गो को साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भेदभाव से मुक्त समाज बनाने के लिए आर्थिक क्षेत्र में सकारात्मक पहल अनिवार्य है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हर कदम समाज और राष्ट्र के लिए फायदेमंद हो। हमें मिलकर देश की विविधता और एकता दोनों को अक्षुण्य रखना है।
अवाम की आवाज कार्यक्रम में मनोज सिन्हा ने सफलता की कहानियों और लोगों के सुझावों को साझा किया। उन्होंने साहित्य अकादमी पुरस्कार-2021 के विजेताओं राज राही, खालिद हुसैन और वली मोहम्मद किश्तवाड़ी को भी बधाई दी। तौसीफ अली मलिक की सफलता का विशेष जिक्र किया, जिन्होंने पारंपरिक बुखारी को पोर्टेबल रूम हीटर में बदल दिया है। उन्हें राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सिन्हा ने श्रीनगर के सबसे कम उम्र के उद्यमी 27 वर्षीय मसर्रत फारूक का भी उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि केसर की खेती से राजौरी के कोटेडरा पंचायत के विशाल चंद्र शर्मा ने जम्मू कश्मीर में केसर के नए क्षेत्रों को लाकर इतिहास रच दिया है। मोहम्मद इशाक के पत्र का जवाब देते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू विश्वविद्यालय में नवाचार, कश्मीर विश्वविद्यालय में अनुसंधान और नवाचार केंद्र के माध्यम से युवाओं को सही प्लेटफार्म मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। विकास में विश्वास से समाज में क्रांति
गुड़गांव की विकास कहानी का जिक्र करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि कुछ गांवों के एक समूह में आज दुनिया की सबसे बड़ी 250 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय आम नागरिकों के लिए बड़े पैमाने पर निवेश, अवसर और समृद्धि ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल विचार ही नहीं, बल्कि विकास में विश्वास भी समाज में क्रांति पैदा करता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक समृद्धि, रोजगार और व्यापार समूहों की वित्तीय मजबूती के लक्ष्य के साथ आयोजित पहले रियल एस्टेट शिखर सम्मेलन में 18,300 करोड़ रुपये के निवेश समझौते हुए। दुबई एक्सपो में जम्मू कश्मीर सरकार और व्यापारिक समूहों के बीच हाल ही में 17 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
पूरे होते वादे
उपराज्यपाल ने कहा कि कार्यक्रम की पिछली कड़ी में किए गए वादों को पूरा किया गया है। राजपत्रित और अराजपत्रित पदों पर जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अब 44 खेलों में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिलेगी। ऐसे खिलाड़ियों को ओलंपिक, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में पदक जीतने पर आउट आफ टर्न प्रमोशन भी दिया जाएगा। इनके सुझाव भी किए साझा
उपराज्यपाल ने बारामुला से अबरार काजमी, कुलगाम से फैयाज अहमद बाबा, बारामुला से मोहम्मद लतीफ, जम्मू से रणधीर कुमार, राजेश्वर जम्वाल, श्रीनगर के मीर आदिल फारूक के सुझाव भी साझा किए। इनमें जम्मू और श्रीनगर में एप-आधारित टैक्सी सेवा की शुरुआत, शिक्षा विभाग का एक यू-ट्यूब चैनल शुरू करना, जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सत्यापन की आनलाइन प्रक्रिया, यातायात प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी को लागू करना शामिल है। बिजली कर्मचारियों को सराहा
बिजली विभाग के कर्मचारियों विशेष रूप से फील्ड स्टाफ के प्रयासों की सराहना करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि आठ जनवरी को भारी बर्फबारी के बावजूद केपीडीसीएल ने 11 केवी के 500 फीडरों को केवल 7-8 घंटों में ठीक किया। उन्होंने देश के आगामी 73वें गणतंत्र दिवस की लोगों को अग्रिम बधाई भी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।