Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले में मारे गए घोड़े वाले आदिल के परिजनों से मिले असम के मंत्री अतुल बोहरा, भेंट किया 5 लाख का चेक

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 11:03 AM (IST)

    असम के कृषि मंत्री अतुल बोहरा ने पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) में मारे गए आदिल हुसैन शाह (Adil Hussain Shah) के परिवार से मिलकर शोक जताया। उन्होंने असम सरकार की ओर से पांच लाख का चेक दिया और उपराज्यपाल से मिलकर परिवार का पक्ष रखने की बात कही। बोहरा ने हमले की निंदा करते हुए एकजुटता का संदेश दिया।

    Hero Image
    असम सरकार ने आदिल हुसैन शाह के परिवार को पांच लाख का चेक दिया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। असम के कृषि मंत्री अतुल बोहरा ने रविवार को पहलगाम आतंकवाद हमले में मारे गए आदिल हुसैन शाह के परिवार से मुलाकात की और असम सरकार की तरफ से उन्हें सांतवाना दी।

    बोरा ने असम सरकार की ओर से शाह के परिवार को पांच लाख का चेक भी दिया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोरा ने कहा कि वह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मिलेंगे और अपने एकमात्र कमाने वाले को खोने वाले शोकाकुल परिवार का पक्ष रखंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, हम जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मिलना चाहते थे, लेकिन वह शहर से बाहर थे। बोरा ने कहा कि पूरी दुनिया ने आतंकी हमले की निंदा की है और इसके प्रतिशोध में नरेद्र मोदी सरकार को व्यापक समर्थ मिला है। उन्होंने कहा कि हम सब एक है और हम सब को मिलकर काम करना होगा।