Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, 74 किस्मों के फूल देखने के लिए उमड़े पर्यटक; देखें PHOTOS

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 09:40 PM (IST)

    श्रीनगर में एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन (Asias Largest Tulip Garden) के द्वार खुल गए हैं। इस साल यहां 1.7 लाख ट्यूलिप अपनी सतरंगी बहार दिखा रहे हैं। गार्डन में 74 प्रजातियों के ट्यूलिप हैं जिनमें से कुछ दुर्लभ प्रजातियां भी शामिल हैं। ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) को पर्यटकों के लिए आज औपचारिक तौर पर खोल दिया गया है।

    Hero Image
    Asias Largest Tulip Garden: एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन (जागरण फोटोज़)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। रिमझिम बरसती बारिश, कियारियों में कौंपलों से थोड़ा सा सिर उठाए ट्यूलिप के नन्हें-नन्हें फूलों पर पड़ती बारिश की बूंदें, इर्द-गिर्द बर्फ की चादर ओढ़े जबरवन की पहाड़ियां और दूर-दूर तक जमीन पर तारों की तरह बिछी रंग बिरंगे ट्यूलिप की कियारियों में खिले लाखों फूल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन के द्वार बुधवार को आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं। हालांकि, अभी ट्यूलिप ब्लूम कम है, लेकिन इसके बावजूद गार्डन खुलने के साथ ही वहां पर्यटकों का तांता बंध गया और वह दिन-भर ट्यूलिप की बहार को निहारते नजर आए।

    फोटो: साहिल मीर जागरण पत्रकार

    श्रीनगर में प्रसिद्ध डल झील किनारे जबरवन पहाड़ी की तलहट्टी में 30 हैक्टेयर जमीन पर फैले एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में इस वर्ष 1.7 लाख ट्यूलिप अपनी सतरंगी बहार दिखा रहे हैं।

    फोटो: साहिल मीर जागरण पत्रकार

    गौरतलब है कि ट्यूलिप गार्डन को हर वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह में आम जनता के लिए खोल दिया जाता है। हर वर्ष अक्तूबर नवंबर में ट्यूलिप के ब्लब लगाए जाते हैं और मार्च महीने में ट्यूलिप के फूल खिलाना शुरू हो जाते हैं और फिर गार्डन को इसी महीने के अंतिम सप्ताह में आम जनता के लिए दोबारा खोल दिया जाता है।

    फोटो: साहिल मीर जागरण पत्रकार

    ट्यूलिप के यह फूल एक महीने तक अपना जलवा बिखेर वहां आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। इस वर्ष भी यह गार्डन अपने निर्धारित समय के भीतर ही खला गया। हालांकि, इस वर्ष सर्दियों के दौरान लम्बे समय तक शुष्क मौसम का थोड़ा सा प्रभाव इस गार्डन पर भी पड़ने लगा था।

    फोटो: साहिल मीर जागरण पत्रकार

    अलबत्ता, मार्च महीने में हुई बारिश के चलते यह खतरा टल गया और ट्यूलिप अपने समय पर खिलना शुरू हो गए और आज यानी बुधवार दोपहर औपचारिक तौर पर गार्डन को आम जनता के लिए खोल दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।

    फोटो: साहिल मीर जागरण पत्रकार

    बता दे हैं कि गार्डन को औपचारिक तौर पर बुधवार दोपहर को खोला जाना था, अलबत्ता पर्यटकों के लिए  बुधवार सुबह ही गार्डन के द्वारा खोल दिए गए और खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में पर्यटकों ने गार्डन की सैर की।

    फोटो: साहिल मीर जागरण पत्रकार

    सनद रहे कि गार्डन में इस वर्ष गार्डन में 74 प्रजातियों के 17 लाख रंग-बिरेंगे ट्यूलिप अपनी सतरंगी बहार से यहां आने वाले पर्यटकों का दिल बहलाएंगे। ट्यूलिप की चंद और प्रजातियां जिनमें केब केन्या, स्वीट हार्ट, हेमलिटन और क्रिसमेस ड्रीम शामिल हैं, को भी शामिल किया गया है।

    फोटो: साहिल मीर जागरण पत्रकार

    बागबानी विभाग के निदेशक शकीलुर रहमान ने कहा, ट्यूलिप गार्डन को पर्यटकों के लिए आज औपचारिक तौर पर खोल दिया गया है। हमें खुशी है कि पहले ही दिन बड़ी संख्या में पर्यटक ट्यूलिप देखने आए।

    हालांकि ,अभी ब्लूम 25-30 प्रतिशत ही है। लेकिन फिर भी इतने पर्यटकों का यहां आना इस बात का संकेत दे रहा है कि इस वर्ष यहां रिकार्ड संख्या में पर्यटक आएंगे। उन्होने कहा, हमने पर्यटकों के मनोरंजन और आकर्षण के लिए ट्यूलिप फेस्टिवल व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रखा है।

    फोटो: साहिल मीर जागरण पत्रकार

    उन्होंने कहा,बीते वर्ष हमने गार्डन को पाक रमजान के महीने में खोल दिया था। फिर भी उस वर्ष साढ़े चार लाख पर्यटकों ने गार्डन की सैर की। इस वर्ष अब जबकि पाक रमजान समाप्त होने वाला है और ईद भी करीब है, ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि इस वर्ष यहां आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा पांच लाख के पार हो जाएगा।