'पाकिस्तान को करारा जवाब दें', पहलगाम हमले पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान; बोले- धर्म पूछकर मारना दरिंदगी
असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्रीनगर दौरे पर ओवैसी ने कहा कि भारत को इस कायराना हमले का प्रभावी जवाब देना चाहिए। उन्होंने ...और पढ़ें

पीटीआई, श्रीनगर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने श्रीनगर के दौरे पर हैं। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत को पहलगाम हमले का प्रभावी जवाब देना चाहिए। उन्होंने इस घटना को बर्बर और कायराना बताया। उन्होंने कहा कि यह एक कायराना आतंकी हमला था। हम इसकी जितनी निंदा करें, उतनी कम है।
पाकिस्तान को करारा जवाब दें- ओवैसी
उन्होंने कहा कि हमने देखा कि कैसे पाकिस्तान से आए दहशतगर्दों ने यहां के 26 लोगों की जानें ली। लोगों से धर्म पूछकर हत्या की गई, ये तो दरिंदगी है ये घटना बहुत ही दर्दनाक थी। इस घटना से सबसे बड़ा नुकसान कश्मीर के लोगों को हो रहा है क्योंकि यहां से पर्यटक चले गए। हम चाहते हैं कि हमारी सरकार इसका करारा जवाब दें, यही हमने सर्वदलीय बैठक में भी कहा।
इम्तियाज अहमद की मौत पर भी बोले ओवैसी
कुलगाम के 22 वर्षीय इम्तियाज अहमद मगरे की मौत के बारे में पूछे गए सवाल पर ओवैसी ने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। मैंने मीडिया में उनके रिश्तेदारों के बयान पढ़े हैं। उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच होनी चाहिए।
कुलगाम में नदी में कूदकर युवक ने दी थी जान
कुलगाम जिले के एक गांव के निवासियों ने रविवार को माग्रे का शव पाया, इस बीच आरोप है कि मृतक को पहलगाम की घटना के मद्देनजर सुरक्षा बलों द्वारा पूछताछ के लिए ले जाया गया था।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सदस्य आगा रूहुल्लाह मेहदी और जम्मू-कश्मीर की मंत्री सकीना इट्टू ने कहा कि मगरे की मौत में गड़बड़ी के गंभीर आरोप हैं, जिसका शव जिले के अहरबल इलाके में अदबल धारा से निकाला गया था।
पुलिस ने मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है, लेकिन मगरे का शव बरामद होने के कुछ घंटों बाद सामने आए ड्रोन फुटेज में एक युवक को अदबल नदी में कूदते और बहते हुए दिखाया गया है।
पुलिस ने दावा किया कि माग्रे, जिसने आतंकवादियों के लिए एक ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) होने की बात कबूल की है, ने सुरक्षा बलों को जंगल के एक इलाके में एक ठिकाने पर ले जाते समय भागने की कोशिश की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।