Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले में मारे गए आदिल के परिवार के साथ सेना ने मनाई ईद, बच्चों में बांटी मिठाई; जानिए ईदी में क्या मिला?

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 08:59 PM (IST)

    श्रीनगर के पहलगाम में शहीद सैयद आदिल शाह के परिवार संग सेना ने ईद मनाई। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में आदिल ने पर्यटकों को बचाने की कोशिश में जान गंवाई थी। सेना के अधिकारियों ने उनके घर जाकर परिवार को सांत्वना दी और भारतीय लोक कल्याण ट्रस्ट की ओर से चेक भेंट किया। जवानों ने बच्चों को मिठाई भी बांटी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

    Hero Image
    सेना के जवानों ने आदिल शाह के परिवार के साथ मनाई ईद। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले सैयद आदिल शाह के परिजनों के साथ सेना के जवानों व अधिकारियों ने ईद मनाई। सेना के जवानों ने सैयद आदिल के गांव में बच्चों में मिठाई भी बांटी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को बैसरन पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय घोड़ेवाला सैयद आदिल शाह समेत 26 लोग मारे गए थे। सैयद आदिल शाह को उस समय गोली लगी थी, जब उसने पर्यटकों पर गोलियां बरसा रहे एक आतंकी से उसकी राइफल छीनने का प्रयास किया था। इस पर आतंकियों ने उसे भी गोलियों से छलनी कर दिया था।

    सैयद आदिल शाह बैसरन पहलगाम से कुछ ही दूरी पर स्थित हपतनार का रहने वाला था। आज ईद उल जुहा के मुबारक मौके पर सेना की 3 आरआर के कमांडिंग अधिकारी के नेतृत्व में सैन्याधिकारियों और जवानों का एक दल हपतनार में उसके घर पहुंचा।

    उन्होंने मृतक के परिजनों के साथ ईद मनाई और उन्हें भारतीय लोक कल्याण ट्रस्ट की ओर से एक चेक भी सौंपा। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। सैन्याधिकारियों ने मृतक के परिवार को यथासंभव मदद का आश्वासन दिया। मृतक के पिता सैयद हैदर शाह ने चेक प्राप्त किया।

    यह चेक उन्हें ईदी के रूप में भेंट किया गया। सेना के जवानों ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों में विशेषकर बच्चों में मिठइयां भी बांटी।