J&K News: सेना प्रमुख ने जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में अग्रिम इलाकों और चौकियों का किया दौरा, सुरक्षा हालात का लिया जायजा
थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में अग्रिम इलाकों का दौरा किया और सुरक्षा का जायजा लिया। उन्हें नियंत्रण रेखा पर परिचालन गतिशीलता के बारे में जानकारी दी गई। सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने सुरक्षा परिदृश्य के प्रति चुस्त और उत्तरदायी बने रहने के महत्व पर जोर दिया।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में अग्रिम इलाकों और चौकियों का दौरा कर मौजूदा सुरक्षा हालात का जायजा लिया। इस दौरे के दौरान सेना प्रमुख को मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य और नियंत्रण रेखा पर परिचालन गतिशीलता के बारे में जानकारी दी गई, जिससे वर्तमान रणनीतिक माहौल का व्यापक अवलोकन हुआ।
सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन की सराहना की और सभी रैंकों की उनकी व्यावसायिकता, समर्पण और दृढ़ता के लिए बधाई दी।
उन्होंने निरंतर विकसित हो रहे सुरक्षा परिदृश्य के प्रति चुस्त और उत्तरदायी बने रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने निरंतर सतर्कता, परिचालन तैयारियों और संस्थागत लचीलेपन की आवश्यकता को दोहराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।