Pahalgam Terror Attack: अमित शाह आज जाएंगे पहलगाम, पीएम मोदी आ सकते हैं कश्मीर; बड़े एक्शन की तैयारी
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात श्रीनगर पहुंचते ही पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले से उपजे हालात का उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में जायजा लिया। वह बुधवार को पहलगाम और बैसरन जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी परिस्थितियों के अनुकूल रहने पर बुधवार को श्रीनगर पहुंच सकते हैं।

राज्य ब्यूरो,जागरण, श्रीनगर। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात श्रीनगर पहुंचते ही पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले से उपजे हालात का उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में जायजा लिया।
बैठक में मौजूद अधिकारियों को उन्होंने हमले के गुनाहगारों को जल्द कानून के मुताबिक दंड सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात के साथ भी बैठक की और स्थिति से निपटने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। वह बुधवार को पहलगाम और बैसरन जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी परिस्थितियों के अनुकूल रहने पर बुधवार को श्रीनगर पहुंच सकते हैं। गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक में पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सेना, सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली।
आतंकियों के हमदर्दों पर होगा एक्शन
हालांकि बैठक में हुई चर्चा की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि गृह मंत्री ने इस घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों से अपनी नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने उन सभी कोताहियों को चिह्नित करने के लिए कहा है, जिनकी आड़ में आतंकियों ने हमला किया।
उन्होंने खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने और आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस हमले में जो भी आतंकी शामिल हैं, उन्हें जल्द चिह्नित कर दंडित किया जाना चाहिए।
पहलगाम में चलाए जा रहे आतंकरोधी अभियान
उन्होंने हमले के बाद पहलगाम और उसके साथ सटे इलाकों में चलाए जा रहे आतंकरोधी अभियान पर भी संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श किया। इससे पहले राजभवन में गृह मंत्री ने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात के साथ बैठक में पीडि़तों की मदद के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
40 मिनट तक चली मीटिंग, बड़े एक्शन की तैयारी
यह बैठक लगभग 40 मिनट तक जारी रही। इससे पहले गृह मंत्री रात करीब पौने नौ बजे दिल्ली से श्रीनगर एक विशेष विमान से पहुंचे। उनके साथ गृह मंत्रालय के अधिकारियों का भी दल था।
बड़ी कार्रवाई से ही पाकिस्तान को किया जा सकता शांत
वीर चक्र विजेता सेवानिवृत्त कर्नल विरेंद्र साही का कहना है कि पाकिस्तान आतंक का जनक है। उसे जम्मू-कश्मीर में हालात बेहतर होना और पर्यटकों आना रास नहीं आ रहा है। यही कारण है कि उसने पहलगाम में बड़ा आतंकी हमलाकर विश्व का संदेश देने की कोशिश की है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सुधरे नहीं है।
पहले भी कई विदेशी नेताओं के दौरों के दौरान जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं। इतिहास गवाह है कि बड़ी जवाबी कार्रवाई होने के बाद ही पाकिस्तान को शांत किया जा सकता है। एक बार फिर समय आ गया है कि आतंक के समूल नाश के लिए पाकिस्तान पर करारा आघात किया जाए।
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने हमले की निंदा की
सीएम रेवंत रेड्डी ने जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी आतंकी हमले की निंदा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (2)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।