Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पहुंचे अमित शाह, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; बलिदान पुलिसकर्मी के परिवार से भी करेंगे मुलाकात

    Amit Shah Jammu Kashmir Visit केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। वह सोमवार को कठुआ जिला के भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo Pak International Border) स्थित बीएसएफ की विनय पोस्ट पर पहुंचे। गृह मंत्री शाह सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा करेंगे और विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 07 Apr 2025 12:31 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं गृह मंत्री अमित शाह (File Photo)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। वह सोमवार को कठुआ जिला के भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित बीएसएफ की विनय पोस्ट पर पहुंचे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुरे जिला में सुरक्षा चाक चौबंद है। गृह मंत्री अमित शाह गृहमंत्री यहां वायु सेवा के हेलीकॉप्टर से सीमा स्थित विनय पोस्ट से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पीछे बनाए गए हेलीपैड पर उतरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिदान पुलिस अधिकारी के घर जाएंगे गृह मंत्री

    रात्रि प्रवास के लिए राजभवन जाने से पहले उनका हुमहामा में मृतक पुलिस अधिकारी हुमायूं मुजम्मिल भट के घर जाने का कार्यक्रम है। पुलिस उपाधीक्षक भट उन चार सुरक्षाकर्मियों में शामिल थे, जो 2023 में आतंकवादियों से लड़ते हुए ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे।

    यह मुठभेड़ 13 सितंबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के गडूल गांव के आसपास के घने जंगलों में हुई थी। शाह मंगलवार को शीर्ष सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा करेंगे। वह एक अलग बैठक में चल रही विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।