Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ और भूस्खलन के संकट के बीच घाटी में जश्न-ए-डल का रंगारंग कार्यक्रम शुरू, भाग लेंगे 3000 एथलीट

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:38 AM (IST)

    श्रीनगर में डल झील पर तीन दिवसीय जल क्रीड़ा महोत्सव जश्न-ए-डल का शानदार आगाज हुआ। राज्य पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सकारात्मक दिशा देना है। महोत्सव में केनोईग और ड्रैगन बोट रेस सहित विभिन्न जल क्रीड़ाएं शामिल हैं जिसमें 700 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। एडीजीपी आनंद जैन ने इसे कश्मीर की संस्कृति और खेल भावना का प्रतीक बताया।

    Hero Image
    श्रीनगर में जश्न-ए-डल जल क्रीड़ा महोत्सव का रंगारंग आगाज। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। बारिश-बाढ़ और भूस्खलन से उपजे संकट से उभरने को प्रयासरत घाटी में शनिवार को डल की लहरों पर तीन दिवसीय जल क्रीड़ा महोत्सव जश्न-ए-डल का एक रंगांरग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ। तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में केनोईग, ड्रैगन बोट रेस समेत जलक्रीड़ा से संबंधित विभिन्न खेलों में अपने जौहर दिखाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जश्न-ए-डल का आयोजन युवाओं को अलगाववादियों व आतंकियों की चंगुल में फंसने से रोकने और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक गतिविधियों में लगाने व उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के अभियान को जारी रखते हुए राज्य पुलिस ने किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस अक्टूबर में श्रीनगर में अखिल भारतीय क्लस्टर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है।

    जिसमें देश भर से लगभग 3,000 एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(सशस्त्र) आनंद जैन ने जश्न-ए-डल का का उद्घाटन करत हुए कहा कि यह महोत्सव कश्मीर की संस्कृति, खेल भावना और पुलिस-जनता के बीच प्रगाड़ संबंधों का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन 1999 में शुरू हुआ था और अब एक वार्षिक उत्सव बन गया है।

    आज इसका 26वां संस्करण शुरू हुआ है। एडीजीपी आनंद जैन ने कहा कि इस वर्ष इस महोत्सव में 700 से ज्यादा प्रतिभागी 20 अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें से कुछ एथलीट आठ से नौ वर्ष के भी हैं जो इस उम्मीद को दर्शाते है कि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जम्मू कश्मीर और अपने मुल्क भारत का भी गौरव बढ़ाएंगे।

    उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल उत्सव जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आगे कहा, जश्न-ए-डल जैसे खेल आयोजन न केवल प्रतिभाओं को प्रदर्शित करते हैं, बल्कि एक ऐसा वातावरण भी बनाते हैं जहां समुदाय आपस में जुड़ते हैं।

    इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास का बंधन मजबूत होता है। इस अवसर पर उन्होंने अक्टूबर के पहले सप्ताह में श्रीनगर में अखिल भारतीय क्लस्टर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन का भी एलान किया। उन्होंने बताया कि इसमें देश भर से लगभग 3,000 एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है