Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा में फिर रुकावट, भारी बारिश के कारण पहलगाम और बालटाल मार्ग बंद

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:59 AM (IST)

    खराब मौसम के कारण श्री अमरनाथ यात्रा को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से रोक दिया गया है। जम्मू-कश्मीर सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार भारी बारिश के चलते यात्रा स्थगित की गई है। श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 में अब तक 3.93 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में दर्शन किए हैं। श्राइन बोर्ड ने मौसम को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

    Hero Image
    खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा फिर रोकी गई (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्री अमरनाथ यात्रा की पवित्र गुफा के लिए बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से आज यात्रा को रोक दिया गया है। श्राइन बोर्ड ने खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया है। 

    जम्मू-कश्मीर सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण आज पहलगाम और बालटाल दोनों बेस शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा स्थगित कर दी गई है। श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 3.93 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले 17 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रा को रोका गया था। उस दौरान अधिकारियों ने बताया कि घाटी में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण यह यात्रा स्थगित कर दी गई है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार भिदुरी ने कहा, ''पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथ जी यात्रा 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर पटरियों पर मरम्मत कार्य करना जरूरी हो गया है।''