Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा को लेकर तेज हुई तैयारियां, गांदरबल के डीसी ने बुलाई बैठक

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 04:49 PM (IST)

    गांदरबल के उपायुक्त जतिन किशोर ने अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की। बैठक में बालटाल मार्ग पर व्यवस्थाओं पेयजल बिजली और मोबाइल कनेक्टिविटी पर चर्चा हुई। डीसी ने तीर्थयात्रियों के लिए निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने और 11 जून को होने वाली प्रथम पूजा के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    डीसी गांदरबल ने आगामी अमरनाथ यात्रा के हवाले से बुलाई बैठक (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। आगामी श्री अमरनाथ जी यात्रा (Amarnath Yatra 2025) के मद्देनजर गांदरबल के उपायुक्त (डीसी) जतिन किशोर ने आज यहां मिनी सचिवालय में जिला अधिकारियों और हितधारकों की एक व्यापक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें बालटाल मार्ग पर व्यवस्थाओं और चल रहे कार्यों की स्थिति की समीक्षा की गई। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों और बीईकॉन, बीएसएनएल, जियो और एयरटेल सहित प्रमुख हितधारक एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने यात्रा की तैयारियों के संबंध में विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीक्षा में भौतिक संपर्क, पेयजल आपूर्ति, आश्रय शेड, चिकित्सा सुविधाएं, बिजली की उपलब्धता, मोबाइल कनेक्टिविटी और टट्टुओं और सेवा प्रदाताओं के पंजीकरण सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया गया। श्री अमरनाथ जी यात्रा के राष्ट्रीय महत्व पर जोर देते हुए डीसी ने तीर्थयात्रियों के लिए निर्बाध और सुरक्षित सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की जिम्मेदारी को रेखांकित किया।

    उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समयसीमा का सख्ती से पालन करने और परेशानी मुक्त यात्रा सेवाओं की सुविधा के लिए चल रहे सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। मोबाइल नेटवर्क कवरेज के संबंध में, डीसी ने जियो, एयरटेल और बीएसएनएल के प्रतिनिधियों को सभी महत्वपूर्ण स्थानों, विशेष रूप से बालटाल-पवित्र गुफा मार्ग पर निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने पवित्र गुफा से 11 जून को होने वाली प्रथम पूजा के लाइव प्रसारण के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।