Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra 2023: यात्रा पर जा रहे हैं तो नहीं खा पाएंगे ये खाना... पिज्जा, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक पर लगा बैन

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 04:44 PM (IST)

    Amarnath Yatra 2023 अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। यात्रा के दौरान खाने-पीने की कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है। यात्रा के दौरान रास्ते में न तो जंक फूड मिलेगा और न ही कोल्ड ड्रिंक पीने को मिलेगी।

    Hero Image
    Amarnath Yatra 2023 पिज्जा, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक पर लगा बैन : जागरण

    श्रीनगर, ऑनलाइन डेस्क: यदि आप भी इस वर्ष अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। श्रद्धालुओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए अमरनाथ की यात्रा के दौरान खाने-पीने की कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है। यात्रा के दौरान रास्ते में न तो जंक फूड मिलेगा और न ही कोल्ड ड्रिंक पीने को मिलेगी। लंगरों में श्रद्धालुओं को सिर्फ वही भोजन परोसे जाएगा जो सेहत के लिए फायदेमंद होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरनाथ यात्रा का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है जो इस वर्ष 01 जुलाई से शुरू हो रही है जो 31 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेहत और खाने-पीने का खास ख्याल रखा जाएगा। रास्ते में न तो जंक फूड मिलेगा और न ही कोल्ड ड्रिंक पीने को मिलेगी। लंगरों में श्रद्धालुओं को सिर्फ वही भोजन परोसा जाएगा जो सेहत के लिए फायदेमंद होंगे।

    श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने भोजन सूची जारी कर दी है जो लंगर संगठनों, फूड स्टालों और दुकानों या अन्य प्रतिष्ठानों के लिए है। लंगर संगठनों से कहा गया है कि वे यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सिर्फ पोषक व स्वास्थ्य भोजन ही परोसें।

    यात्रा के दौरान सिर्फ यही परोसा जाएगा

    अमरनाथ में तीर्थयात्रियों को अनाज, दालें, हरी सब्जियां, टमाटर, साग, न्यूट्रेला सोया चंक्स, प्लेन दाल, सलाद, फलसादा चावल, जीरा चावल, खिचड़ी और न्यूट्रेला चावल, रोटी (फुलका), दाल रोटी, मिस्सी रोटी, मक्की की रोटी, तंदूरी रोटी, ब्रेड, कुलचा, डबल रोटी, रस, चॉकलेट, बिस्कुट, रोस्टेड चना, गुड़, सांबर, इडली, उत्तपम, पोहा, सब्जी वाला सैंडविच (क्रीम, मक्खन और पनीर के बिना), ब्रेड जैम, कश्मीरी नान आदि परोसे जाएंगे।

    वहीं, पेय पदार्थों में हर्बल चाय, कॉफी, लो फैट दही, शरबत, लेमन स्क्वाश/पानी, लो फैट दूध, फ्रूट जूस, सब्जियों वाला सूप, मिनरल पेयजल, ग्लूकोज (स्टैंडर्ड पैक्ड फार्म) उपलब्ध होंगे।

    खीर (चावल/साबूदाना), दलिया, अंजीर, खुबानी, अन्य ड्राई फ्रूट (रोस्टेड) लो फैट दूध वाली सेवइयां, शहद, उबली हुई मिठाई (कैंडी) मिलेगी। इसके अलावा रोस्टेड पापड़, तिल का लड्डू, ढोकला, चिक्की (गजक), रेवड़ी, फुलियां, मखाने, मुरमुरा, ड्राई पेठा, आंवला मुरब्बा, फ्रूट मुरब्बा, ग्रीन को कोनट उपलब्ध होंगे।

    जंक फूड और तंबाकू पर लगाया गया बैन

    यात्रा के दौरान किसी भी तरह का मांसाहारी भोजन पूरी तरह से बैन होगा। वहीं शराब, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, धूम्रपान आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा पूड़ी भटूरा, पिज्जा, बर्गर, स्टफ्ड पराठा, डोसा, फ्राइड रोटी, मक्खन के साथ ब्रेड, क्रीम आधारित भोजन, अचार, चटनी, फ्राइड पापड़, चाऊमीन व अन्य तरह के फ्राइड और फास्ट फूड आदि का जायका आप यहां नहीं ले पाएंगे। डीप फ्राइड, हलवा, जलेबी, गुलाब जामुन, लड्डू खोया बर्फी, रसगुल्ला जैसे खाने के आइटम ले जाने पर भी मनाही होगी।