Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के दौरान 3 बसें आपस में टकराई, 10 यात्री घायल; सभी अस्पताल में भर्ती

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 03:25 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अमरनाथ यात्रा के काफिले में तीन बसें टकरा गईं जिससे 10 तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत स्थिर है। दुर्घटना में बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। अन्य तीर्थयात्रियों को दूसरी बसों में स्थानांतरित किया गया और काफिला आगे की यात्रा पर रवाना हो गया।

    Hero Image
    अमरनाथ यात्रा के दौरान हुआ हादसा (फोटो- एजेंसी)

    पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को अमरनाथ यात्रा के काफिले की तीन बसें आपस में टकरा गईं, जिससे कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में तीनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रभावित बसों में सवार अन्य तीर्थयात्रियों को अतिरिक्त बसों में स्थानांतरित किया गया, और काफिला अपनी आगे की यात्रा पर रवाना हो गया।

    नरसू इलाके में भी हुआ था हादसा

    वहीं बुधवार सुबह भी नरसू इलाके में डिवाइडर से टकरा गया था। इस हादसे में कार में सवार पांच श्रद्धालुओं घायल हो गए। एक श्रद्धालु को सिर में अधिक चोट आई, जबकि चार मामूली रूप से घायल हुए थे।

    यह हादसा सुबह करीब 6:17 बजे उस समय हुआ, जब जत्थे में शामिल तेज रफ्तार कार नंबर एचआर40एच6485 पहलगाम की ओर जाते समय नरसू इलाके में नियंत्रण खो कर डिवाइडर से टकरा गई। कार के टकराने से हुई जोरदार आवाज सुन कर सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बलों के जवान व राहत व बचाव दल के लोग मौके पर पहुंचे।

    comedy show banner
    comedy show banner