Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishtwar Cloudburst: 15 अगस्त पर सभी कार्यक्रम कैंसिल, किश्तवाड़ में त्रासदी के बाद लिया गया फैसला

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:13 PM (IST)

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में बादल फटने की दुखद घटना के बाद स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाली एट होम चाय पार्टी को रद कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे। अब केवल भाषण मार्च पास्ट और ध्वजारोहण जैसे औपचारिक कार्यक्रम ही आयोजित किए जाएंगे। सभी जिला मुख्यालयों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    जम्मू कश्मीर में सरकार ने रद किए सांस्कृतिक समारोह।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। चशोती किश्तवाड़ा में बादल फटने की दुखद घटना के मद्देनजर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को होने वाली एट होम चाय पार्टी रद कर दी है।

    स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे और सिर्फ भाषण, मार्च पास्ट और ध्वजारोहण ही होगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार की शाम को किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की दुखद घटना के मद्देनज एट होम चाय पार्टी रद्द करने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी को देखते हुए, मैंने कल शाम को होने वाली एट होम चाय पार्टी रद्द करने का फैसला किया है। हमने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुबह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी रद्द करने का फैसला किया है।

    उन्होंने स्पष्ट किया कि भाषण, मार्च पास्ट सहित औपचारिक कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। औपचारिक कार्यक्रम भाषण, मार्च पास्ट आदि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।

    इस बीच, एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह अब ध्वजारोहण और मार्चपास्ट तक सीमित रहेंगे। इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद किया जा रहा है।