Jammu Kashmir Weather: आज फिर गिरेगा पारा, बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी; यातायात से बचने की सलाह
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Snowfall) में लंबे समय बाद हुई बर्फबारी और बारिश ने लोगों को सूखे से राहत दी है। गुलमर्ग सोनमर्ग पत्नीटाप नत्थाटाप और त्रिकुटा पर्वत समेत कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। जम्मू और श्रीनगर (Jammu Kashmir Rain) में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी हल्की से सामान्य दर्जे की वर्षा बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir Weather: लंबे समय तक शुष्क रहने के बाद जम्मू- कश्मीर में मौसम ने करवट बदली और बुधवार देर रात से गुलमर्ग, सोनमर्ग, पत्नीटाप, नत्थाटाप और त्रिकुटा पर्वत समेत अधिकांश उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई।
भैरो घाटी में मौसम का पहला हल्का हिमपात हुआ है। वहीं, जम्मू व श्रीनगर समेत निचले क्षेत्रों में वर्षा से सूखे का दौर समाप्त होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
आज फिर होगी बारिश और बर्फबारी
ताजा वर्षा व बर्फबारी गेहूं की फसल व स्वास्थ्य के लिए अमृत की बूंदों के समान है। हालांकि, देर शाम को बनिहाल व रामसू में बर्फबारी के कारण हुई फिसलन के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे को एहतियातन यातायात के लिए बंद कर दिया गया। इससे जगह-जगह वाहनों को रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल में आज फिर होगी मूसलाधार बारिश, बर्फबारी की वजह से कई सड़के यातायात के लिए बंद
वाहन चालकों को मौसम साफ होने तक हाईवे पर यातायात से बचने की सलाह दी गई है। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, अगले चौबीस घंटों के दौरान भी मौसम के मिजाज ऐसे ही बने रहेंगे और इस बीच हल्की से सामान्य दर्जे की वर्षा बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, 24, 25 व 26 फरवरी को भी प्रदेश में हल्की वर्षा व बर्फबारी के आसार हैं।
बर्फबारी की वजह से यातायात प्रभावित
जम्मू-कश्मीर में जनवरी और फरवरी लगभग सूखा ही रहा। बीच में एक-दो बार नाममात्र वर्षा व बर्फबारी हुई, लेकिन वह पर्याप्त नहीं थी। वर्षा व बर्फबारी में 80 प्रतिशत तक की कमी से झेलम तवी नदी, चिनाब व डल झील समेत सभी जलस्त्रों में जलस्तर में काफी कमी आ गई। मौसम की यह स्थिति देखकर विशेषज्ञों ने आने वाली गर्मियों में पीने के पानी का संकट पैदा होने की आशंका जताई, इसके चलते किसानों व फल उत्पादकों की नींद उड़ गई।
इस स्थिति से प्रदेश सरकार भी चिंतित नजर आई। ताजा वर्षा व बर्फबारी से सभी के चेहरों पर हल्की मुस्कान है। वहीं, राजौरी- पुछ जिलों को कश्मीर संभाग से जोड़ने वाला मुगल रोड पहले से बंद है। जबकि जम्मू-श्रीनगर हाईवे को देर शाम साढ़े सात बजे बंद कर दिया गया।
कहां कितनी बर्फबारी
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि 19 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ होगा। हुआ भी ऐसा ही और बुधवार देर रात को वर्षा व बर्फबारी शुरू हो गई, जो वीरवार को दिनभर रुककर कर जारी रही। कश्मीर में गुलमर्ग, सोनमर्ग, जोजिला पास, साधना टाप, राजदान टॉप, यूसमर्ग, दूधपथरी तथा अन्य उच्च संबंधित जागरण सिटी पर भी पर्वतीय इलाके में तीन से पांच इंच ताजा
बर्फ की चादर बिछ गई है।
जम्मू संभाग में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पत्नीटाप में तीन इंच व नत्थाटाप में आधा फीट हिमपात होने से पर्यटकों के चेहरे खिल गए। माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर और भैरो घाटी में एक से दो इंच हिमपात हुआ है। हालांकि, भवन पर अभी बर्फबारी का इंतजार है। इसके अलावा मुगल रोड़, किश्तवाड़ शहर, कठुआ के बनी में भी बर्फबारी हुई है।
कटड़ा में सबसे अधिक वर्षा
पिछले 24 घंटों में जम्मू में 34.4. मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बनिहाल में 38.3, बटोत में 36.4, कटड़ा में सबसे अधिक 38.6 और भद्रवाह में 27.2 एमएम वर्षा दर्ज की गई। वहीं, श्रीनगर में 3.0, पहलगाम में 17.0 और गुलमर्ग में 15.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।
एक माह बाद अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे
करीब एक महीने बाद जम्मू का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे आया है। जम्मू का अधिकतम पारा 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सामान्य 22.3 डिग्री है। न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री रहा। वहीं, श्रीनगर का अधिकतम तापमान 10.7 व न्यूनतम 4.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।