पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब घाटी में लौटने लगी रौनक, टूरिस्टों के लिए खोले गए कई पर्यटक स्थल
जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को बैसारन आतंकवादी हमले के बाद बंद किए गए पहलगाम समेत कई पर्यटन स्थलों और पार्कों को फिर से खोल दिया गया है। पार्कों में पर्यटकों की भीड़ देखी गई पर्यटकों ने इस कदम का स्वागत किया है। राजनेताओं ने भी उपराज्यपाल के इस फैसले की सराहना की है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थलों में पहलगाम सहित कई पार्क, जो 22 अप्रैल के बैसारन आतंकवादी हमले के बाद बंद कर दिए गए थे, मंगलवार को फिर से खोल दिए गए, अधिकारियों ने कहा। पार्कों के फिर से खुलने पर पर्यटकों का स्वागत किया है, कई स्थानों पर पार्कों में लोगों की भीड़ रही। पार्कों के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।
पहलगाम में बेताब घाटी और पहलगाम बाजार के पास के पार्क, अनंतनाग जिले में वेरीनाग, कोकेरनाग और अच्छाबल उद्यान, बादामवारी पार्क, निगीन के पास डक पार्क और श्रीनगर में हजरतबल के पास तकदीर पार्क पर्यटकों व स्थानीय लोगों की भीड़ रहे।
(फोटो क्रेडिट- साहिल मीर)
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग के प्रसिद्ध पार्क वेरीनाग में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने पर्यटकों का स्वागत किया।दिल्ली से घाटी घूमने आए सुनील नामक एक पर्यटक ने कहा, हम पहले से ही यहां आकर अच्छा और खुश महसूस कर रहे थे, लेकिन पार्क को फिर से खोलना और हमें जो स्वागत मिला, वह बहुत अच्छा है।
राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र से आए पर्यटक रूप सिंह ने कहा, हमें खुशी है कि इतने दिनों के बाद यह पार्क खुला। हम अपने परिवारों के साथ यहां आए हैं। पंजाब से आए एक अन्य पर्यटक गुरमीत सिंह ने कहा, यह एक अद्भुत एहसास और अनुभव है।
(फोटो क्रेडिट- साहिल मीर)
उन्होंने कहा कि हमने सुना कि आज पार्क फिर से खुल रहा है, इसलिए हम आए। लेकिन, हमें जो स्वागत मिला वह वास्तव में सबसे अच्छा अनुभव है जिसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उन्होंने पर्यटकों से बड़ी संख्या में कश्मीर आने की अपील की। पर्यटकों की सहायता के लिए पर्यटक पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आदेश पर जम्मू कश्मीर प्रदेश में बैसारन घटना के बाद से बंद पड़े 48 पर्यटनस्थलों में से कुछ को शु्क्रवार को दुबारा खोल दिया गया। पहले चरण में कश्मीर घाटी में आठ पार्क फिर से खोले गए।
(फोटो क्रेडिट- साहिल मीर)
जबकि पहलगाम में बेताब घाटी और पहलगाम बाजार के पास के पार्क, अनंतनाग जिले में वेरीनाग, कोकरनाग और अच्छाबल उद्यान, बादामवारी पार्क, निगीन के पास डक पार्क और श्रीनगर में हजरतबल के पास तकदीर पार्क आज यानी मंगलवार को फिर से खोल दिए गए।
इधर राजनेताओं ने उपराज्यपाल के इस कदम की सराहना की है। विधायक गुलाम अहमद मीर ने उपराज्यपाल के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे पर्यटकों का मनोबल ब़ढ़ेगा। वहीं पूर्व विधायक और अपनी पार्टी के महासचिव रफी अहमद मीर ने उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने बंद किए गए कुछ पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की पहल की।
(फोटो क्रेडिट- साहिल मीर)
एलजी सिन्हा को लिखे अपने लिखित निवेदन में रफी अहमद मीर ने कहा, मैं कुछ बंद पर्यटन स्थलों, विशेष रूप से पहलगाम में बेताब घाटी को फिर से खोलने की पहल के लिए अपना आभार व्यक्त करता हूं। इस कदम से न केवल पर्यटन को पुनर्जीवित किया गया है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए नई उम्मीद और आजीविका भी आई है जो इस क्षेत्र पर बहुत अधिक निर्भर हैं। मैं विनम्र अनुरोध करता हूं कि अरु घाटी को फिर से खोलने पर भी विचार किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।