पुलवामा में महिलाओं के लिए बनेगा स्पेशल पार्क, कई सुविधाओं से होगा लैस; दो करोड़ की लागत से किया जाएगा निर्माण
पुलवामा जिले की महिलाओं के लिए एक विशेष पार्क बनाया जाएगा जिसमें वाकिंग ट्रैक और ओपन एयर जिम जैसी सुविधाएं होंगी। सिरनू में स्थापित होने वाले इस पार्क के लिए प्रशासन ने जमीन की पहचान शुरू कर दी है। इस प्रोजेक्ट पर दो करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह 10 कनाल जमीन पर बनेगा। यह घाटी में महिलाओं के लिए पहला पार्क होगा।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। पुलवामा जिले की महिलाओं के लिए एक सुखद खबर है कि उनके लिए उनके एक विशेष पार्क स्थापित की जाएगी। इस पार्क को तमाम सुविधाओं से लैस किया जाएगा जिसमें महिलाओं के लिए वाकिंग ट्रैक,ओपन एयर जिम व अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध भी रहेगी।
यह पार्क जिले के बाहरी छोर के इलाके सिरनू में स्थापित की जाएगी और इसके लिए प्रशासन ने जमीन की निशानदेही भी शुरू कर दी है। यह प्रोजेक्ट प्रशासन व मियुंसिपल काउंंसिल पुलवामा संयुक्त तौर पर कर रहा है।
मियुंसिपल काउंसिल के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट पर दो करोड़ रुपयों की लागत आएगी और यह पार्क 10 कनाल जमीन पर बनाई जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि जिले में महिलाओं के लिए कोई विशेष पार्क या मैदान उपलब्ध नही थी लेकिन इस पार्क के निर्माण से महिलाएं व बच्चे अपने फुर्सत के पल बिलकुल सुरक्षित तरीके और बिना किसी बाधा के वहां बिता पाएंगी।
सनद रहे कि पीप्लज डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता वहीदुल रहमान परा जोकि पुलवामा विस क्षेत्र के विधायक हैं,ने क्षेत्र में महिलाओं के लिए विशेष पार्क स्थापित करने की मांग की थी। यहां पर यह भी बताना असंगत नही होगा कि इस पार्क के निर्माण से न केवल दक्षिणी कश्मीर बलकि घाटी में यह महिलाओं के लिए पहली पार्क होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।