Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेह में बाइक और साइकिल रैली से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने का संदेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Sep 2021 05:10 AM (IST)

    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को लेह में लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। इसके लिए मोटर वाहन विभाग ने साइकिल एवं बाइक रैली का आयोजन किया। लेह के नवांग दोरजे स्टोबडन स्टेडियम से उपराज्यपाल आरके माथुर ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

    Hero Image
    लेह में बाइक और साइकिल रैली से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने का संदेश

    राज्य ब्यूरो, लेह: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को लेह में लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। इसके लिए मोटर वाहन विभाग ने साइकिल एवं बाइक रैली का आयोजन किया। लेह के नवांग दोरजे स्टोबडन स्टेडियम से उपराज्यपाल आरके माथुर ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें 50 बाइकर और 200 साइकलिस्ट थे। रैली स्पिटुक परखा में संपन्न हुई। रैली का विषय सड़क सुरक्षा के लिए सवारी करो और हेलमेट पहनो था। इसका मकसद सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करना था। रैली में साइकलिग एसोसिएशन लद्दाख, मारुति सुजुकी ड्राइविग स्कूल, टोगो हुंडई, मेंटोकलिग, महिद्रा, फोर्स मोटर्स, रायल इनफील्ड आदि ने सहयोग दिया। उपराज्यपाल रैली के जरिए सड़क सुरक्षा की जागरूकता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रतिभागी विशेषकर युवा सड़क सुरक्षा के दूत बनेंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से कहा कि सड़कों को इस तरह से बनाया जाए कि वह सुरक्षा के सारे मापदंड पूरे करें। लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास काउंसिल लेह के डिप्टी चेयरमैन सेरिग आंगचुक ने कहा कि लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिग नामग्याल ने कहा कि मोटर वाहन विभाग लोगों को सड़क सुरक्षा बारे में जागरूक करके अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए योजना बनाए जाने पर जोर दिया। इससे पहले क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अधिकारी सेरिग पालडन ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार रखें। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वह सड़कों पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। यातायात नियम उनकी सुरक्षा के लिए ही हैं। दोपहिया वाहन सवार हेलमेट जरूर पहनें। कार चलाते समय सीट बेल्ट को जरूर बांधें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner