Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu Kashmir News: दूसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले नौपुरा और सोपोर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 09:19 PM (IST)

    शुक्रवार को दूसरे चरण के लिए जम्मू सीट पर मतदान होना है। लेकिन उससे पहले उत्तरी कश्मीर के नौपुरा और सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इससे पहले भी उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया।

    Hero Image
    Jamamu Kashmir News: नौपुरा और सोपोर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। दूसरे चरण के चुनाव शुरू होने से पहले उत्तरी कश्‍मीर में मुठभेड़ की घटना सामने आई है। उत्तरी कश्मीर के नौपुरा और सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सोपोर मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की सूचना सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोपोर मुठभेड़ में एक नागरिक भी जख्मी है। हालांकि पुलिस ने उसके नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय जानकारी के मुताबिक उसका नाम फारूक अहमद है और वह एक लैब टैक्निशियन है।

    इस खबर में अभी आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।