Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के कुपवाड़ा में मचा हड़कंप, 48 कर्मचारी बिना बताए हुए गायब; नोटिस जारी

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 12:18 PM (IST)

    कुपवाड़ा में ड्यूटी से बिना इजाजत गायब रहने वाले 48 सरकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उपायुक्त के निर्देश पर हुए निरीक्षण में यह खुलासा हुआ। उपायुक्त ने आदतन अनुपस्थिति पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और लोक सेवकों को समय पर अपनी ड्यूटी निभाने और जनता को सेवाएं प्रदान करने के लिए कहा है।

    Hero Image
    कश्मीर के कुपवाड़ा में मचा हड़कंप, 48 कर्मचारी बिना बताए हुए गायब (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में मौजूदा सप्ताह के दौरान विभिन्न सरकारी कार्यालयों में बिना अनुमति डयूटी से अनुपस्थित पाए गए। 48 सरकारी अधिकारियों व कर्मियों केा जिला उपायुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी कर,एक सप्ताह के भीतर अपनी स्थिति स्पष्टकरने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा के उपायुक्त (डीसी) श्रीकांत सुसे के निर्देश पर कर्मचारियों की समय की पाबंदी और उपस्थिति की जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी), सहायक आयुक्त राजस्व (एसीआर), एसडीएम और तहसीलदारों ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कार्यालयों का दौरा किया।

    इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित पाए गए सरकारी अधिकारियों व कर्मियों की सूची तैयार कर,यथोचित्त कार्रवाई के लिए उपायुक्त को भेजी। उपायुक्त ने इसका संज्ञानलेेते हुए अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों व कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    उपायुक्त ने दोहराया कि आदतन अनुपस्थिति और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के मामलों में कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सरकारी कर्मचारी लोक सेवक हैं और उनकी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी समय की पाबंदी सुनिश्चित करना और नागरिकों को कुशल सेवाएँ प्रदान करना है।