गांदरबल में आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी ने पैदा की चिंता, इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल
जम्मू और कश्मीर के गांदरबल में आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी ने चिंता पैदा कर दी है। स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है। कुत्तों के झुंड सड़क ...और पढ़ें

आवारा कुत्तों की वजह से स्थानीय लोग खौफ व दहशत में जी रहे हैं।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के कई हिस्सों में आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है और स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस स्थिति ने विशेष रूप से बच्चों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य बस स्टैंड के पास, सड़कों पर और कस्बों तथा आसपास के इलाकों की रिहायशी गलियों में कुत्तों के झुंड अक्सर देखे जाते हैं, खासकर सुबह और शाम के समय। पिछले कुछ महीनों में, बीहामा, गुंड,वदीहपोरा और कंगन जैसे इलाकों में कुत्तों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी गई है, जिससे अधिकारियों की इस बढ़ती समस्या को नियंत्रित करने की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय निवासी उबैद गुल ने बताया, कुत्तों की बढ़ती संख्या ने लोगों, विशेषकर बच्चों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। यह अब एक गंभीर समस्या बन गई है। यासिर सोफी नामक एक अन्य निवासी ने कहा कि आवारा कुत्तों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, जबकि अधिकारी जन सुरक्षा पर नगण्य ध्यान दे रहे हैं।
सोफी ने कहा,हमने कई बार जिला प्रशासन से इस समस्या की सुध लेने का आग्रह किया। अलबत्ता प्रशासन ने अभी तक को कारर्वाई नही की और इन आवारा कुत्तों की वजह से हम लगातार खौफ व दहशत में जी रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।