Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gulmarg Tourist: अफरवट की पहाड़ी पर फंसे 250 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया, केबल कार में आई थी खराबी

    स्की रिसार्ट गुलमर्ग के ऊपरी हिस्से मे स्थित अफरवट की पहाड़ी पर फंसे 250 पर्यटकों को पुलिस ने समय रहते सुरक्षित निकाला। गंडोला की सैर का आनंद लेते हुए ये पर्यटक अफरवट पर पहुंचे। शाम को जब इनके लौटने का समय हुआ तो केबल कार में तकनीकी खराबी आ गई।

    By Jagran NewsEdited By: Gurpreet CheemaUpdated: Fri, 09 Jun 2023 10:12 AM (IST)
    Hero Image
    अफरवट की पहाड़ी पर फंसे 250 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया, केबल कार में आई थी खराबी

    श्रीनगर, जागरण संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध स्की रिसार्ट गुलमर्ग के ऊपरी हिस्से मे स्थित अफरवट की पहाड़ी पर फंसे 250 पर्यटकों को पुलिस ने समय रहते सुरक्षित निकाला। ये पर्यटक गंडोला (केबल कार) का आनंद लेने गए थे, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण गंडोला बंद हो गया। गंडोला का अंतिम छोर अफरवट पर ही है और यह समुद्रतल से 13500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। गुलमर्ग गंडोला को एशिया की सबसे ऊंची और लंबी केबल कार परियोजनाओं में गिना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केबल कार में आई तकनीकी खराबी

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि यह घटना वीरवार की देर शाम को हुई है। गंडोला की सैर का आनंद लेते हुए लगभग 250 पर्यटक अफरवट पर पहुंचे। शाम को जब इनके लौटने का समय हुआ तो केबल कार में तकनीकी खराबी आ गई। इंजीनियरों ने उसे ठीक करने का प्रयास किया,लेकिन नाकाम रहे। रात हो गई। अफरवट पर पर्यटकों के इतनी ज्यादा संख्या में ठहरने की कोई सुरक्षित सुविधा भी नहीं है और वहां अत्याधिक ठंड होने और ऑक्सीजन की कमी के कारण पर्यटकों की हालत भी बिगड़ रही थी।

    सभी को सुरक्षित गुलमर्ग पहुंचाया गया

    गुलमर्ग थाना प्रभारी इरशाद अहमद के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों का एक बचाव दल केबल कार परियोजना के कुछ अधिकारियों संग मौके पर पहुंचा। पुलिस दल ने सभी पर्यटकों को अलगृअलग दलों में बांटा और फिर उन्हें नीचे गुलमर्ग में लाया। यह राहत अभियान आज तड़के समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस दल ने कई पर्यटकों को अफरवट में ही चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई। इस बीच, केबल कार परियोजना प्रशासन ने गंडोला में आयी तकनीकी खराबी के कारणों और समय पर उसे ठीक न कर पाने के पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।