श्रीनगर के गुरेज में लगी भीषण आग, SHO सहित पच्चीस घायल; बीस इमारत क्षतिग्रस्त
उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर के तुलैल इलाके में आग लगने से 20 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और एसएचओ सहित 25 लोग घायल हो गए। सड़क संपर्क खराब होने और दूरसंचार सेवाओं की कमी के कारण सूचना मिलने में देरी हुई। दमकल कर्मियों और सेना ने आग पर काबू पाने में मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले के गुरेज के तुलैल इलाके में भीषण आग लग गई, जिससे लगभग 20 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और स्थानीय थाना प्रभारी (एसएचओ) सहित कम से कम 25 लोग घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार संयुक्त दमकलर्कमियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार आग काशपथ तुलैल में लगी, जहां सड़क संपर्क खराब है और दूरसंचार सेवाएँ भी कमज़ोर हैं, जिससे सूचना के प्रवाह और प्रारंभिक प्रतिक्रिया दोनों में देरी हुई।
जानकारी के अनुसार तुलैल में सिथत दमकल विभाग ने सूचना मिलते ही प्रभावित क्षेत्र का रुख किया और आग पर काबू पाने के लिए पास के एक स्रोत से पानी निकाला।
जैसे ही आग तेज़ी से फैली, बांडीपुर ज़िले के अधिकारियों की निगरानी में दावर अग्निशमन केंद्र से अतिरिक्त बल भेजा गया।
चपेट में आई 20 इमारतें
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एफ एंड ईएस) विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "लगभग 20 इमारतें आग की चपेट में आ गईं। उन्होंने कहा, तुलैल और दवार की हमारी टीमों ने अथक परिश्रम किया और अंततः आग पर काबू पा लिया।"
इधर गुरेज़ के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. फिरोज इकबाल ने पुष्टि की कि एसएचओ मीर काज़िम समेत 25 लोग घायल हुए हैं। एसएचओ समेत दो लोगों को इलाज के लिए उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) दावर ले जाया गया। डॉ. इकबाल ने कहा, उनकी हालत खतरे से बाहर है।
सेना ने पाया आग पर काबू
संबंधित अधिकारियों ने कहा कि कमज़ोर संचार नेटवर्क और इलाके की दुर्गमता के कारण अग्निशमन और बचाव कार्यों के दौरान बड़ी चुनौतियाँ पेश आई। हालांकि, समय पर अतिरिक्त बल पहुँचाने से यह सुनिश्चित हुआ कि आग आस-पास की बस्तियों तक न फैले।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सेना ने भी आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई। सेना की मेडिकल टीम ने घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की।
आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है, जबकि अधिकारी संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।