Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी में दौड़ेंगी 'स्मार्ट बसें', पैनिक बटन और GPS से लैस इन बसों में महिलाओं की सुरक्षा पर रहेगी नजर

    By Jagran NewsEdited By: Gurpreet Cheema
    Updated: Wed, 17 May 2023 09:57 AM (IST)

    स्मार्ट सिटी यानी की श्रीनगर में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। इन बसों में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पैनिक बटन और जीपीएस की सुविधा दी जाएगी। जिला उपायुक्त ने बताया श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 100 इलैक्ट्रिक बसें खरीदने का फैसला किया है।

    Hero Image
    स्मार्ट सिटी में पैनिक बटन और GPS से लैस 100 बसें चलाई जाएंगी। (फाइल फोटो)

    श्रीनगर,राज्य ब्यूरो। राजधानी श्रीनगर में जल्द ही सड़कों पर पैनिक बटन और GPS से लैस 100 इलैक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। इसे बसों में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी, साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर अब पैनी नजर रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसों में महिलाओं की सुरक्षा पर रहेगी नजर

    इन बसों में रियल टाइम निगरानी की जा सकेगी। ये किस इलाके में हैं और इनमें कितनी भीड़ है, इस बात का भी पता लगाया जा सकेगा। इसके अलावा ये किसी जगह पर कितनी देर में पहुंचेगी ये भी पता चलेगा। स्मार्ट सिटी परिवहन सेवा प्रणाली से जुड़े फैयाज अहमद ने कहा कि इलैक्ट्रिक बस में पैनिक बटन और लोकेशन सिस्टम किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों की मदद को सुनिश्चित बनाएगा।

    अगर किसी बस में कोई अवांछित तत्व दाखिल होकर सवारियों को तंग करता है या कोई महिला खुद को असुरक्षित महसूस करती है तो वह पैनिक बटन दबा मदद बुला सकते हैं। बस की स्थिति का सही पता लगाकर तत्काल वहां पर पुलिस व अन्य कर्मी पहुंचेंगे। यह यात्रियों को एक सुरक्षित और विश्वसीनय यात्रा का साधन उपलब्ध कराएंगी।

    टेक्नोलॉजी से भरपूर हैं ये बसें

    वहीं, जिला उपायुक्त ने मोहम्मद एजाज असद ने बताया कि मिनी बस सेवा भी बहाल रहेगी, लेकिन हमारा मकसद श्रीनगर और उसके साथ सटे इलाकों में पर्यावरण अनुकूल या फिर यूं कहिए एक क्लीन टेक्नोलॉजी पर आधारित परिवहन व्यवस्था बहाल करना है। उन्होंने बताया कि इन बसों में पैनिक बटन, लोकेशन सिस्टम, सीसीटीवी, स्टाप रिक्वेस्ट सिस्टम व सुरक्षा संबधी अन्य सुविधाएं व उपकरण हैं।

    श्रीनगर के जिला उपायुक्त ने बताया कि हम श्रीनगर में एक विश्वसनीय परिवहन सेवा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं। मौजूदा समय में श्रीनगर में सार्वजनिक बस सेवा उम्मीद के मुताबिक नहीं है और हम एक अत्याधुनिक, त्वरित और विश्वसनीय परिवहन व्यवस्था बहाल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हें।

    उन्होंने कहा कि इसलिए हमने श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 100 इलैक्ट्रिक बसें खरीदने का फैसला किया है। जल्द ही इन्हें लेकर आगे प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ समन्वय में टाटा मोटर्स व चलो मोबिलिटी इलैक्ट्रिक बस सेवा प्रणाली को श्रीनगर में कार्यान्वित करेगी। उन्होंने बताया कि शहर के कई इलाकों में सार्वजनिक यात्री बस सेवा नहीं है। इन सभी मार्गों को चिह्नित किया गया है और प्राथमिकता के आधार पर इन सभी इलैक्ट्रिक बस सेवा बहाल की जाएगी।