Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K Accident News: राजौरी में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 2 यवुकों की दर्दनाक मौत, मामला दर्ज

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 12:31 PM (IST)

    पुंछ के चंडक क्षेत्र में एक बस और स्कूटी की टक्कर में दो युवकों की दुखद मौत हो गई। तेज गति के कारण चालकों ने नियंत्रण खो दिया जिससे यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान बिलाल अहमद और जहीर चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सड़क दुर्घटना में दो युवाओं की मौत

    संवाद सहयोगी, पुंछ। नगर से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर मंडी-पुंछ राजमार्ग पर चंडक क्षेत्र में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार शनिवार लगभग ढाई बजे पुंछ से साब्जियां की तरफ जा रही बस नंबर जेके12- सी 7207 जैसे ही चंडक इलाके में एक तीखे मोड़ पर सामने मंडी से पुंछ की तरफ आ रही स्कूटी संख्या नंबर जेके12ए- 2495 के साथ भिड़ंत हो गई।

    दोनों वाहनों की गति तेज होने के कारण चालकों ने संतुलन खो दिया। जब तक चालक बस को नियंत्रण में करता, तब तक स्कूटी चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गई। स्कूटी पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सुचित किया।

    घायलों राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पुंछ पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की देखरेख में जिला अस्पताल पुंछ की टीम ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम किया। उसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक युवाओं की पहचान बिलाल अहमद पुत्र जमाल दीन निवासी साब्जिया और जहीर चौधरी पुत्र जावेद अहमद निवासी बांडी चेचीया के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।