Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजौरी में बाबा नागरसिंह देवस्थान नगारा की ओर जाने वाली सड़क बनी तालाब, श्रद्धालु परेशान

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:05 PM (IST)

    सुंदरबनी में बाबा नागरसिंह देवस्थान नगारा जाने वाली मुख्य सड़क बारिश से जर्जर हो गई है जिससे श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। कीचड़ और गड्ढों के कारण राहगीरों खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है ताकि लोग सुरक्षित रूप से मंदिर तक पहुंच सकें।

    Hero Image
    बाबा नागरसिंह देवस्थान नगारा की ओर जाने वाली सड़क की हालत खराब हो गई है।

    संवाद सहयोगी, सुंदरबनी। बाबा नागरसिंह देवस्थान नगारा की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। बारिश के चलते यह सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और गहरे गड्ढों में तब्दील होकर एक तालाब जैसी दिखाई दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को इस मार्ग से आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण पंकज शर्मा ,रामलाल, तारामणि ने बताया कि वार्षिक भंडारे में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इस बार किचड़ भरु सड़क के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके बावजूद संबंधित विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। कीचड़ और पानी भरे गड्ढों की वजह से राहगीरों, विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है।

    ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करवाई जाए ताकि श्रद्धालु और आम जनता सुरक्षित रूप से देवस्थान तक पहुंच सकें। लोगों ने बताया कि

    प्रशासन को जगाने का समय आ गया है, वरना श्रद्धालुओं की आस्था को गड्ढों में उतरने से कोई नहीं रोक सकेगा। एईई मोहम्मद अशरफ ने बताया कि सड़कों को ठीक करने के लिए टेंडर लगा दिया गया है। बारिश के चलते तारकोल का काम शुरू नहीं किया गया है मौसम ठीक होते ही जल सड़कों को ठीक किया जाएगा