संक्रमण की रफ्तार तेज पर लोग नियम पालन करने को तैयार नहीं
जागरण संवाददाता राजौरी जिले में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली ह

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिले में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को राजौरी जिले में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए थे। वहीं रविवार को 11 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से मास्क पहनने के आदेश का कहीं पर भी पालन नहीं हो रहा है। लोग बिना मास्क के ही बाजारों में आ जा रहे हैं। कोई भी पूछने वाला नहीं है और न ही कहीं पर कोरोना की जांच हो रही है।
राजौरी जिले में पिछले काफी समय से कोरोना के मामले नहीं आ रहे थे, लेकिन कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसने एक बार फिर से स्थानीय लोगों को चिता में डाल दिया है। रविवार को जिले में 11 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जो जिले के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले हैं। इन सभी को घरों में ही रखा गया है और डाक्टरों की विशेष टीम समय समय पर इनकी जांच कर रही है, लेकिन कोरोना की रोकथाम के लिए जो भी आदेश जारी हो रहे हैं उनका पालन होता नजर नहीं आ रहा है। जिला विकास आयुक्त राजौरी विकास कुंडल ने चंद रोज पहले मास्क पहनने का आदेश जारी किया था कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के अपने घरों से बाहर नहीं आएगा, लेकिन इस आदेश के बाद इसका पालन करवाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। बाजारों में लोग बिना मास्क के ही आ जा रहे है। सरकारी कार्यालयों में भी लोग बिना मास्क के ही आ जा रहे हैं और कर्मचारी व अधिकारी भी बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं। अगर कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन थोड़ी से सख्ती करे तो शुरू में ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है।
इस संबंध में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त सचिन देव सिंह का कहना है कि कोरोना की रोकथाम के लिए जो भी आदेश जारी किए गए हैं, उनका सख्ती से पालन करवाया जाएगा। जो भी व्यक्ति आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।