Dhangri Terror Attack: पुंछ में संदिग्ध ठिकानों पर NIA की छापेमारी, ओवरग्राउंड वर्कर्स के घर से कई सामान बरामद
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ढांगरी में हुए आतंकी हमले में आज कई जगह छापेमारी की है। ढांगरी इलाके में हुए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हमले के सिलसिले में अलग-अलग चार स्थानों पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने आपत्तिजनक डेटा और कई डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त किया है। एजेंसी बरामद की गई सामग्री से साजिश का खुलासा करेगी।

जागरण संवाददाता, पुंछ। NIA Raids in Poonch: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ढांगरी में हुए आतंकी हमले में आज कई जगह छापेमारी की है। पुंछ और राजौरी के ढांगरी इलाके में हुए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हमले के सिलसिले में अलग-अलग चार स्थानों पर छापेमारी की गई है।
क्षेत्रों में सक्रिय आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्करों के स्थानों पर तलाशी ली गई। राजौरी के ढांगरी गांव में आतंकी हमले में पांच लोग मारे गए थे, जबिक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
छापेमारी के दौरान कई सामान बरामद
पुंछ जिले की मेंढर तहसील के गुरसाई गांव में पांच स्थानों पर आज छापेमारी की गई। एनआईए टीमों ने उन स्थानों पर व्यापक तलाशी ली, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के आवासीय परिसर थे।
छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने आपत्तिजनक डेटा और कई डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त किया है। एजेंसी बरामद की गई सामग्री से साजिश का खुलासा करेगी।
एक जनवरी को हुए था हादसा
एक जनवरी की शाम साढ़े सात बजे के करीब आतंकियों ने ढांगरी गांव में हिंदू समुदाय के लोगों के घरों को निशाना बनाकर पांच लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद दो जनवरी को ढांगरी में आतंकी हमले में मारे गए दीपक व प्रिंस के घर में आइईडी धमका कर दिया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई।
त्राल में आतंकी ठिकाने नष्ट
सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के त्राल में दो आतंकी ठिकानों (Two terrorist hideouts destroyed) को नष्ट कर दिया। पुलिस और सेना की 42 आरआर के एक संयुक्त कार्यदल ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में दो आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का दावा किया है। संबधित अधिकारियों ने बताया कि यह दोनों ठिकाने त्राल के ऊपरी हिस्से में गुलशपोना के साथ सटे नागबल जंगल में थे।
यह भी पढ़ें- Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकवादी
जंगल में जमीन खोदकर आतंकियों ने तैयार किया ठिकाना
यह दोनों ठिकाने जंगल में जमीन खोदकर तैयार किए गए थे और इनके ऊपर लकड़ियां व घासफूस बिछाई गई थी, ताकि किसी को इनके बारे में पता न चले। इन ठिकानों से कंबल, कुछ खाने पाने का सामान मिला है। सूत्रों ने बताया कि यह दोनों ठिकाने काफी पुराने हैं और इन्हें कथित तौर पर हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने तैयार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।