केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त होने पर नसीब सिंह की विदाई
संवाद सहयोगी सुंदरबनी केंद्रीय विद्यालय में 35 साल चार महीने की बेदाग नौकरी करने के बाद ख

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : केंद्रीय विद्यालय में 35 साल चार महीने की बेदाग नौकरी करने के बाद खेल शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। नसीब सिंह ने 10 दिसंबर 1986 को खेल शिक्षक के पद पर सेवा शुरू की थी। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय सुंदरबनी में शनिवार को नसीब सिंह के सेवानिवृत्त होने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के प्रिसिपल डा. रामकुमार ने सेवानिवृत्त हुए नसीब सिंह चिब को शाल ओढ़ाकर व गुलदस्ता एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रिसिपल डा. रामकुमार ने कहा कि 35 साल तक शिक्षा विभाग में ईमानदारी के साथ नसीब की ओर से दी गई सेवाएं याद रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कहा कि नसीब सिंह एक बेहतर खेल शिक्षक होने के साथ-साथ सामाजिक व्यक्ति के तौर पर भी समाज में जाने जाते हैं। अपने सेवाकाल में इन्होंने जहां-जहां भी सेवाएं दीं, उन स्कूलों को इन्होंने अच्छे मुकाम तक पहुंचाने में दिन-रात मेहनत की।
बता दें कि खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर नसीब सिंह को जम्मू संभाग में अवार्ड से नवाजा गया था। युवाओं को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए नसीब सिंह ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। भारत स्काउट गाइड में भी उन्हें डिवीजन लेवल अवार्ड से नवाजा गया था। 35 साल के कार्यकाल में नसीब सिंह ने स्विमिग, क्रिकेट, कबड्डी जैसे खेलों में नेशनल कोच के तौर पर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह भारत स्काउट गाइड में पिछले लंबे समय से डिविजनल कमिश्नर ट्रेनर के तौर पर काम कर रहे थे। सुंदरबनी में केंद्रीय विद्यालय खुलने पर भी नसीब सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
विदाई समारोह में नसीब सिंह चिब ने कहा कि शिक्षा विभाग को जब भी हमारी जरूरत होगी, मैं हर समय शिक्षा विभाग के लिए मौजूद रहूंगा। इस मौके पर सुंदरबनी के एडीसी विनोद कुमार, नायब तहसीलदार अशोक कुमार सहित काफी संख्या में स्कूल शिक्षक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।